21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में हुआ प्रशासनिक फेरबदल – विश्व मोहन शर्मा अजमेर के नए कलक्टर

राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विश्वमोहन शर्मा को अजमेर कलक्टर लगाया है। शर्मा मौजूदा वक्त श्रम एवं नियोजन में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
vishwa Mohan Sharma will be the new Collector of Ajmer

विश्व मोहन शर्मा होंगे अजमेर के नए कलक्टर

अजमेर. राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विश्वमोहन शर्मा को अजमेर कलक्टर लगाया है। शर्मा मौजूदा वक्त श्रम एवं नियोजन में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं। वे जल्द पदभार संभालेंगे। इसके अलावा जिले के तीन आईएएस अधिकारियों को विभिन्न जिलों में कलक्टर लगाया गया है।


अजमेर कलक्टर रहीं आरती डोगरा को पिछले दिनों मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया था। तब से अजमेर कलक्टर का पद रिक्त था। अब इस पद पर विश्वमोहन शर्मा को भेजा गया है। इसी तरह नगर निगम के आयुक्त हिमांश गुप्ता को बाड़मेर तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नमित मेहता को जैसलमेर कलक्टर पद पर लगाया गया है। उनके स्थान पर प्राधिकरण में निशांत जैन को आयुक्त और चिन्मयी गोपाल को नगर निगम में आयुक्त और अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर लगाया गया है। राजस्व मंडल सदस्य इंद्रसिंह राव को बारां कलक्टर लगाया गया है।