ब्यावर. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड ग्यारह से भाजपा के पार्षद अंगद राम अजमेरा ने अपने बालों का मुंडन कराकर श्रद्धाजंलि दी। तेजा चौक में इस दौरान अटल की तस्वीर लगाई गई और लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस बीच पार्षद अजमेरा ने अपने सिर के बालों का मुंडन कराया और श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान पार्षद शशि बाला सोलंकी, ईश्वर तंवर, कमला दगदी, देवेन्द्र सैन सहित मनीष बुरड़ व अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।