20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather report: काले बादलों का डेरा, हवा चलने से राहत

जिले की औसत बरसात 550 मिलीमीटर है। जिले में अब तक किसी इलाके में जमकर बरसात नहीं हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
clouds in ajmer

clouds in ajmer

अजमेर.

काले बादलों ने रविवार सुबह से डेरा डाल दिया है। हवा चलने और बादलों के कारण मौसम सामान्य है। सूरज नहीं दिख रहा है। अधिकतम तापमान फिलहाल 29 और और न्यूनतम 22.0 डिग्री दर्ज किया गया है।

सुबह से बादलों की उमड़-घुमड़ कायम है। शनिवार को दिनभर धूप बिखेरने वाला सूरज बादलों की ओट में दुबका है। हवा चलने और पिछले दिनों हुई बरसात के चलते ठंडक कायम है। जयपुर रोड, कायड़, घूघरा और आसपास के इलाकों में मामूली बूंदें टपकी। पुलिस लाइंस, सिविल लाइंस, वैशाली नगर, पंचशील सहित शहर के किसी इलाके में बरसात नहीं हुई।

472.9 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग के अजमेर में 472.9 मिलीमीटर बरसात हुई है। लेकिन सिंचाई विभाग के लिहाज से जिले में अब तक किसी इलाके में जमकर बरसात नहीं हुई है। विभाग ने 345 मिलीमीटर बरसात ही दर्ज की है। मालूम हो कि जिले की औसत बरसात 550 मिलीमीटर है।

केवल इन बांधों-तालाबों में पानी
आनासागर-13, फायसागर-17.8, रामसर-5.2, शिवसागर न्यारा-5.2, पुष्कर-11.2, राजियावास-0.10, मकरेड़ा-9.7, गोविंदगढ़-0.40, अजगरा-0.6, ताज सरोवर अरनिया-7, मदन सरोवर धानवा-5.8, बिसून्दनी-2.10, नारायणसागर खारी-0.2, डेह सागर बड़ली-4.3, न्यू बरोल-2.5

खाली पड़े हैं ये जलाशय
ऊंटड़ा, मूंडोती, नाहर सागर पिपलाज, पारा प्रथम और द्वितीय, फूलसागर कायड़, बीर, लसाडिय़ा, कोडिया सागर, जवाहर सागर सिरोंज, राज सागर, जड़ जोड़ला सरवाड़, गोविंद सागर, रणसमंद नयागांव, अम्बापुर,नंदवंतिया सागर, मान सागर जोताया और अन्य

अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम तक प्रवेश स्थगित

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में संचालित समस्त स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सत्र 2020-21जारी प्रवेश प्रक्रिया स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा परीक्षा परिणाम जारी होने तक स्थगित रहेगी। जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं, उन्हें फीस जमा नही करानी है। बीएससी जीव विज्ञान व बीएससी गणित के प्रथम वर्ष के ऑनलाइन फॉर्म 30 सितंबर तक भरे जा सकेंगे।