17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: बरसात ने​ भिगोया अजमेर को, बह गया सड़कों पर पानी

शहर में कई जगह सड़कों-गड्ढों में पानी भर गया। सड़कों-नालियों में पानी बह निकला।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Update: Rain pour ajmer, water flows on raod

Weather Update: Rain pour ajmer, water flows on raod

भादों की घटाएं शनिवार को मेहरबान रहीं। कभी तेज बरसात तो कभी बौछारों ने भिगोया। शहर में कई जगह सड़कों-गड्ढों में पानी भर गया। सड़कों-नालियों में पानी बह निकला। रुक-रुक कर शाम तक टपका-टपकी का दौर चला। अधिकतम तापमान 30.4 और न्यूनतम 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

सुबह से बादलों की उमड़-घुमड़ बनी रही। धूप-छांव का दौर भी चला। शहर में दोपहर 1.45 बजे से बरसात शुरू हुई। कायड़-बीकानेर रोड, सिविल लाइंस, जयपुर रोड, मेयो लिंक रोड, पुलि लाइंस, कचहरी रोड, श्रीनगर रोड, शास्त्री नगर, वैशाली नगर, पुष्कर रोड, माकड़वाली रोड, पंचशील, फायसागर रोड और अन्य इलाकों में बरसात ने भिगोया। रामगंज, केसरगंज, मदन गोपाल मार्ग, सुभाष नगर और अन्य इलाकों में भी बरसात हुई। सड़कों और नाले-नालियों में पानी बह निकला।

सुभाष उद्यान के सामने मुख्य मार्ग से हटाया जानलेवा पेड़

सुभाष उद्यान के मुख्य द्वार के निकट खड़ा दशकों पुराना इमली का पेड़ नगर निगम ने हटवा दिया। इस पेड़ के मुख्य सड़क के बीच में होने से कई बार हादसे हो चुके थे। साथ ही यातायात भी बाधित रहता था।

इमली का बरसों पुराना पेड़ पूर्व में सुभाष उद्यान की चारदीवारी के भीतर था। उद्यान की दीवार पीछे करने से यह मुख्य सड़क पर आ गया। इस पेड़ से टकराकर कई वाहन चालक हादसे का शिकार होते रहे। इसी साल 14 जनवरी को खुशाल दगदी और जयकिशन की इसी पेड़ से टकराकर मौत हो गई। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस पर रेडियम की पट्टियां भी लगाई थीं।

नगर निगम ने हटवाया पेड़

कोतवाली थाना पुलिस ने इस पेड़ को हटवाने के लिए 2 सितम्बर को नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा था। इसके बाद निगम की टीम ने जेसीबी और पेड़ काटने वालों को मौके पर भेजा।