सुबह घनघोर घटाएं आसमान पर नजर आई। इसके बाद 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफानी हवाएं चली। इसके साथ ही तेज बरसात शुरू हो गई। वैशाली नगर, पुष्कर रोड, जयपुर रोड, बजरंगगढ़ चौराहा, सावित्री चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, मेयो लिंक रोड, राजा साईकिल, अलवर गेट, शास्त्री नगर, पंचशील,जयपुर रोड और क्षेत्रों में बरसात ने भिगोया।
मानसून से पहले ही उफनने लगी नालियां, लोग परेशान
अजमेर. मानसून आने में अभी करीब एक माह का वक्त है लेकिन गली-मौहल्लों की नालियां अभी से ओवर फ्लो होकर बहने लगी हैं। इसकी वजह पहाड़ों से बहकर आने वाली पानी के साथ वह मिट्टी व पत्थर हैं जो धीमे नालियों व आसपास जमा होने लगते हैं। जिनसे नाले-नालियां चोक होती रहती हैं और पानी उफन कर बाहर फैलने लगता है। इसका समुचित समाधान नहीं होने से यह स्थायी परेशानी बन चुकी है।गत एक पखवाड़े में कई बार हुई बारिश से नालियां चोक हो गईं हैं। इनके ओवरफ्लो हुए पानी से राहगीरों का आवागमन दूभर हो रहा है।
बीमारियां फैलने की आशंकालाखन कोटड़ी व आसपास के कई मौहल्लों में पिछले काफी समय से नालियाें का पानी उफन कर मुख्य मार्ग पर बह रहा है। जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों व राहगीरों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार गंदे पानी के साथ मल बहकर सड़कों पर फैल जाता है।
नालियां संकरी, व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ींक्षेत्रवासियों का कहना है कि पहले यहां केवल आवास थे। लेकिन अब यहां व्यवसायिक गतिविधियां, होटल गेस्ट हाउस बन गए हैं। जिससे आवाजाही बढ़ गई है। नालियां संकरी होने के कारण आए दिन जाम हो जाती हैं। पानी का पर्याप्त निकास नहीं होने से यह अब आए दिन की समस्या बन चुकी है।