
शराब के पैग को लेकर विवाद हुआ तो बोतल फोड़कर गर्दन में दे मारी
अजमेर.
शराब का नशा सिर चढ़कर ऐसा बोला कि जिसके साथ रोजाना बैठकर मयखोरी करता था उसकी जान का दुश्मन बन गया। जाम को लेकर विवाद उपजा तो बोतल फोड़कर गले में दे मारी। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने वैशालीनगर माकड़वाली तिराहे के पास संदिग्ध हालात में मृत मिले प्रोढ़ की हत्या का राजफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने प्रकरण में रामदेव नगर यूआईटी कॉलोनी भक्ति धाम के पीछे रहने वाले राजकरण उर्फ पप्पू गुर्जर (26) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को उसे कोर्ट में पेशकर एक दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस ने आरोपी से माकड़वाली तिराहा स्थित शराब के ठेके के पास घटनास्थल की तस्दीक करवाई। एमओबी ने शराब के ठेके के पास खाली भूखण्ड में वारदात के बाद फेंकी गई टूटी हुई शराब की बोतल तलाशी।
रोजाना साथ पीते थे शराब
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि राजकरण, मदन काठात के साथ रोजाना शराब का सेवन करता था। अक्सर मदन उसे शराब पिलाता था लेकिन 9 नवम्बर सुबह वह पहले पहुंच गया। उसने ठेके से शराब खरीद ली। मदन ने उस दिन उसे शराब पिलाने के लिए कहा। पैग बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। आवेश में राजकरण ने पास में पड़ी शराब की बोतल फोड़कर मदन के गले में दे मारी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।
बेटे ने दी थी शिकायत
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मदन का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया लेकिन उसके पुत्र चिराग ने रिपोर्ट देकर हत्या का संदेह जाहिर किया। उसने प्रकरण में पुलिस के सामने दो चश्मदीद गवाह भी होने की जानकारी दी। पुलिस ने पड़ताल की तो वारदात खुल गई।
यह है मामला
राजसमन्द भीम केसरपुरा लगेतखेड़ा हाल रामदेव नगर कच्ची बस्ती निवासी चिराग ने रिपोर्ट दी कि 9 नवम्बर सुबह उसके पिता मदन काठात की हत्या कर दी गई। रामदेव नगर निवासी रवि उर्फ परमानन्द और बाबू उर्फ सुनील ने बताया कि उसके पिता की हत्या माकड़वाली रोड शराब के ठेके के पास राजकरण उर्फ पप्पू ने कांच की बोतल से की है।
Published on:
18 Nov 2022 03:32 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
