
अजमेर . अजमेर लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा संगठन एवं सत्ता की बैठक गुरुवार को जयपुर में आयोजित की गई। बैठक में भाजपा उम्मीदवार के नाम की चर्चा एवं घोषणा की बजाय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से तीन-तीन नामों की पर्ची बॉक्स में डलवाई गई। इन पर्चियों में किसने तीन नाम प्रपोज किए हैं इसे गोपनीय रखने के निर्देश दिए गए हैं। संभवत: सभी की रायशुमारी जानने एवं लोकसभा क्षेत्र में चर्चा में प्रमुख नामों के बारे में जानने का प्रयास किया गया।
अजमेर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा से पूर्व क्षेत्र के सभी मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधियों के साथ पदाधिकारियों की बैठक लेकर मन टटोलने का प्रयास किया गया। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव वी. सतीश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, अजमेर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी चंद्रशेखर, प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी एवं सरकार की मौजदगी रही।
बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, शत्रुघ्न गौतम, किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी, मसूदा विधायक सुशील कंवर पलाड़ा, भाजपा शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव, देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, एडीए चेयरमैन शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, उप महापौर संपत सांखला, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, देहात व जिला कार्यकारिणी के महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
विधानसभावार बैठक में अलग-अलग चर्चा भी की गई। बैठक में अजमेर से भाजपा के उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई मगर जनप्रतिनिधियों ने इसका फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया। बैठक में अजमेर लोकसभा उपचुनाव में विधानसभावार भी जनप्रनितिनिधियों से चर्चा प्रमुख मुद्दों पर जानकारी एवं फीडबैक लिया।
पर्ची में उम्मीदवार के लिए इन नामों का जिक्र
भाजपा उम्मीदवार के लिए हर बार की तरह लोकसभा उपचुनाव में गोपनीय तरीके से तीन-तीन नाम लिखवाकर पेटी में पर्ची डलवाई गई। बैठक के बाद बाहर चर्चा में किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी, रामस्वरूप लांबा, रामचन्द्र चौधरी, बी.पी. सारस्वत, धर्मेश जैन, दीपक भाकर, रासासिंह रावत आदि नाम सामने आए हैं।
Published on:
29 Dec 2017 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
