18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक सवार युवकों ने पहले पूछा पता, फिर कृषि कार्य करती महिला पर चाकू से किया हमला

बाइक पर आए दो युवकों की करतूत, चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर किया महिला को लहूलुहान, प्राथमिक उपचार के बाद किया अजमेर रेफर,पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

2 min read
Google source verification
बाइक सवार युवकों ने पहले पूछा पता, फिर कृषि कार्य करती महिला पर चाकू से किया हमला

बाइक सवार युवकों ने पहले पूछा पता, फिर कृषि कार्य करती महिला पर चाकू से किया हमला

अजमेर/बिजयनगर. वह तो खेत पर काम कर रही थी। उसे क्या पता था कि जो युवक किसी का पता पूछने के बाद हिंसक हो जाएंगे। महिला यह कहकर मना कर दिया कि उसे जानकारी नहीं है। इतना कहते ही युवक नाराज हो गए। मामूली कहासुनी के बाद युवकों ने बिजयनगर समीप ग्राम बड़ा आसन क्षेत्र में मंगलवार दोपहर खेत पर काम कर रही महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया। महिला को घायलावस्था में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया।

चाकू से ताबड़तोड़ हमला

पुलिस के अनुसार बड़ा आसन ग्राम निवासी पे्रमदेवी पत्नी घीसालाल माली मंगलवार दोपहर अपने खेत पर काम कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकल सवार दो युवकों ने आकर खेत के पड़ौसी के बारे में पूछताछ की। प्रेमदेवी के मना करने पर आरोपी युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे महिला के कमर, हाथ, पांव आदि स्थानों पर गंभीर चोटें आई। घायल महिला के शोर मचाने पर पास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और उसे बिजयनगर चिकित्सालय पहुंचाया।

अजमेर रेफर कराया

मामले की जानकारी मिलने पर बाड़ी सरपंच पति रामेश्वर माली, प्रवीण सिखवाल सहित कई क्षेत्रवासी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। घायल महिला के उपचार में सहायता कर एम्बुलेन्स से उसे अजमेर रेफर कराया। इससे पूर्व घटना की जानकारी मिलने पर बिजयनगर थाना पुलिस भी चिकित्सालय पहुंची और घायल महिला व उसके परिजन से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने वारदात में लिप्त आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

विष्णु नामक युवक के बारे मे पूछताछ कर रहे थे आरोपी

बड़ा आसन ग्राम में घायल महिला पर हमला करने से पूर्व बाइक पर सवार आरोपियों ने पे्रमदेवी से विष्णु नामक व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया। विष्णु नामक व्यक्ति महिला के खेत का पड़ौसी है, लेकिन आरोपियों ने महिला पर हमला किस उद्देश्य से किया इन कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।