31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Women’s Day : समाज में बदलाव का मां होता है आरम्भ

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह पर कार्यशाला

2 min read
Google source verification
women's day

International Womens Day 2020में

अजमेर. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अन्तर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोकथाम एवं महिला शक्ति केन्द्र विषयक जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर हीरालाल मीणा की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम सभागार में हुई।

महिला अधिकारिता विभाग, जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि समाज को महिलाओं के प्रत्येक स्तर पर सशक्तिकरण की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में कम लिंगानुपात वाली जगह से अभियान का शुभारम्भ किया था। इसके बाद बाल लिंगानुपात में वृद्धि आई है।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता अजमेर उत्तर की वृत्ताधिकारी डॉ. प्रियंका ने कहा कि समाज में बदलाव का आरम्भ मां से होता है। उसकी भूमिका महत्वपूर्ण है। महिला को आगे बढकऱ अपने परिवार के लिए विशेषकर बालिकाओं के लिए रोल मॉडल बनने का प्रयास करना चाहिए।

जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने सुकन्या समृद्धि योजना, स्वच्छकर आदतों एवं घूघट मुक्त राजस्थान के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि बेटियां परिवार में खुशी का लम्हा होती है। इनसे परिवार में महक आती है। भारतीय परम्परा में स्त्री को देवी माना गया है। समाज में लैगिक समानता होने से कई प्रकार के समस्याओं का समाधान हो सकता है। इस अवसर पर सलाहकार फैजल रजा खान सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

READ MORE : Rajasthan Assembly : विधानसभा में गूंजा निजी बसों का मुद्दा

होली पर व्यवस्थाएं हो चाक-चौबंद

अजमेर. जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने होली एवं धुलण्डी पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।

नगर निगम की ओर से समुचित सफाई व्यवस्था, बेसहारा पशुओं की रोकथाम, डीडीटी पाउडर छिडक़ाव, फ ायर बिग्रेड सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाएगी। इसी प्रकार जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में एम्बुलेंस, चिकित्सक स्टाफ एवं दवाईयों की की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

Story Loader