13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

(देखें वीडियो) सडक़ किनारे बिकते सर्दी से बचने के साधन

फुटपाथ पर लगता ऊनी वस्त्रों का मार्केट

Google source verification

अजमेर. पौष माह की हाड़ कंपाती सर्दी से बचने के लिए लोग कई तरह के जतन में लगे हुए हैं। वहीं बाजार भी ऊनी वस्त्रों से सजने लगे हैं। लोग अपनी हैसियत के अनुसार ऊनी वस्त्रों की खरीद करने में लगे हैं। अजमेर में आर्थिक रूप से संपन्न लोग बड़े-बड़े शो-रूम और मॉल में कीमती और ब्रांडेड जैकेट, स्वेटर, मफलर, टोपे, दस्ताने, मोजे कोट आदि खरीदते हैं वहीं मध्यम वर्ग के लोग शहर में सजे तिब्बती मार्केट (Tibbatian marcket) की तरफ रुख करते हैं जहां ऊनी वस्त्रों की हर तरह की वैरायटी उपलब्ध हो जाती है। रविवार को अवकाश के दिन तिब्बती मार्केट और शहर में जगह-जगह खुली ऊनी वस्त्रों की अस्थायी दुकानों पर मेले का सा माहौल होता है।

वहीं निम्न मध्यम वर्ग के लोगों के लिए शहर की सडक़ों के किनारे फुटपाथों पर ऊनी वस्त्रों के ढेर लगे देखे जा सकते हैं। यहां लोगों को सस्ते दामों पर ऊनी वस्त्र उपलब्ध हो जाते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan public service commission) के सामने सडक़ किनारे बड़ी संख्या में ऊनी वस्त्रों की भारी मात्रा में बिक्री हो रही है। यहां से गुजरने वाले लोग सस्ते में ऊनी वस्त्र खरीदने रुक जाते हैं और शुरू हो जाता है मोलभाव। यहां आस-पास रह रहे लोग तथा कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में ऊनी वस्त्र खरीद कर ले जाते हैं। यहां बच्चों, बूढ़ों, महिलाओं और बच्चों सबके लिए ऊनी वस्त्र उपलब्ध हैं। खासी तादाद में बिक्री होने से ऊनी वस्त्र बेचने वाले भी खुश हो जाते हैं वहीं लोगों को भी सस्ते में मनचाही वैरायटी मिल जाती है।