संतोषी माता की ढाणी से होगी शुरूआत,11 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च 5 किमी बिछाई जाएगी ड्रेनेज लाइन
पुष्कर. पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की जावक रोकने के लिए 11 करोड़ रुपए की योजना का काम 1 मार्च से शुरू होगा। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ जिले के अधिकारियों के साथ योजना की शुरुआत करेंगे। एडीए स्तर पर सोमवार को बैठक कर ठेकेदार को कार्यादेश देने के बाद कस्बे के सबसे ऊंचाई वाले संतोषी माता की ढाणी के पास से योजना के तहत ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
सरोवर में गंदे पानी की जावक रोकने के लिए 11 करोड की डीपीआर स्वीकृत की गई है। इसमें सूर्य धर्मशाला चौक से मुख्य बाजार होते हुए सदर बाजार, ब्रह्म चौक से संतोषी माता की ढाणी तक सडक के दोनों ओर नालियों को फेरो कवर से ढक दिया जाएगा। इनके माध्यम से गंदा पानी सावित्री पहाडी की तलहटी मेें बने गंदे पानी के जलाशय में जाएगा। करीब 5 किलोमीटर लम्बी ड्रेनेज लाइन बिछाई जाएगी। दूसरे फेज में ड्रेनेज लाइन व सीवरेज लाइन अलग-अलग की जाएगी। इससे बरसात का पानी सीवरेज लाइन में जाने से रुकेगा तथा सीवरेज लाइनाें में बरसात के पानी का दबाव कम होने से गंदा पानी चेम्बर से सड़क पर नहीं बहेगा। योजना बरसात से पूर्व पूरी करने के प्रयास रहेंगे।
इनका कहना है...
पुष्कर तीर्थ के समग्र विकास की 500 करोड रुपए की योजना बन चुकी है जो शीघ्र क्रियान्वित होगी। पुष्कर तीर्थ सरोवर में बरसात व सीवरेज के गंदे पानी की जावक रोकने की स्वीकृत 11 करोड की योजना 1 मार्च से शुरू होगी। समग्र पुष्कर का ऐतिहासिक विकास कराया जाएगा।
-धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, चेयरमैन, आरटीडीसी