अजमेर

Loan Finance- शौक, दोस्तों की होड़ में युवा बन रहे कर्जदार

फोन और एप से पर्सनल लोन धड़ल्ले से ले रहा यूथ

2 min read
May 20, 2023
loan app

अजमेर. महंगे शौक, दिखावे एवं दूसरों की होड़ में आज का युवा कर्ज तले दबता जा रहा है। प्राइवेट बैंक एवं विभिन्न कंपनियों के आसान किस्तों पर मिलने वाले प्रोडक्ट की चाह में युवा ऑनलाइन मिलने वाले कर्ज के जाल में जकड़ते जा रहे हैं।
युवाओं का मानना है कि इसका मुख्य कारण उनकी खर्चीली लाइफ स्टाइल है। युवा स्वयं को दूसरों से कमतर आंकने से परहेज करते हैं। महंगे मोबाइल, महंगे कपड़े एवं जूते आदि के साथ लैपटॉप, आईफोन सहित कई ऐसे ही गैरजरूरी शौक ने उन्हें कर्जदार बना दिया है। यह हकीकत राजस्थान पत्रिका की ओर से शनिवार को शहर में किए एक सर्वे में सामने आई।

लाइफ स्टाइल बढ़ा रही खर्च
पत्रिका की टीम ने चाय की दुकान पर बैठे नौकरी पेशा युवाओं से चर्चा की तो युवाओं ने कहा लाइफ स्टाइल ही ऐसी है कि खर्च बढ़ गए हैं। ग्रुप में एक दोस्त आईफोन लेता है तो दूसरा भी ले आता है। बाइक अच्छी है तो खरीद ली। टीवी, फ्रीज, एसी सब लोन पर हैं। मूवी देखने जा रहे हैं तो पेमेन्ट क्रेडिट कार्ड से कर रहे हैं।

दिखावे से बढ़ रहा बोझ
उन्होंने माना कि अधिकांश मामलों में दिखावे के कारण ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि दोस्तों से पैसे मांगने में झिझक होती है। लोन आसानी से मिल जाता है। इसलिए उठा लेते हैं।फैमिली कन्ट्रोल जरूरी

सीए चैप्टर की अध्यक्ष दिव्या सोमानी ने बताया कि दिखावा अब यूथ जनरेशन के चलन में आ चुका है। लोन बहुत आसान है। इसलिए युवा लोन ले रहे हैं। लोग खुद की जेब और जरूरत को नहीं देखकर पसंद को देख रहे हैं। लेकिन लोन तभी ले जब चुका सकें। फैमिली का कन्ट्रोल जरूरी है। पहले घर पर हिसाब देना होता था। अब तो ऐसा कुछ भी नहीं। खुद ही कमा रहे हैं। खर्च कर रहे हैं। चुका रहे हैं।
एक्सपर्ट व्यू

लोन आजकल इंस्टेंट मिल रहा है। लोन लेना सही है या नहीं, यह आपकी चुकाने की क्षमता पर निर्भर करता है। वही लोन ले जो चुका सकें। अपनी जेब जरूर टटोलें। इनकम का ध्यान रखें। वैसे अर्जेंट नीड लोन हायर इंटरेस्ट पर होते हैं।
रविन्द्र प्रकाश अरोड़ा, बैकिंग एक्सपर्ट

Published on:
20 May 2023 10:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर