आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में जनता उसे चुनना चाहती है तो पांच साल तक उनके बीच रहे उनकी समस्याओं को सुने व उनका निराकरण करे। मतदाताओं को सिर्फ साफ-सफाई व नियमित पानी बिजली चाहिए। युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत बुधवार को देहली गेट क्षेत्र में युवाओं ने चर्चा के दौरान आने वाली सरकार के प्रति अपनी अपेक्षाएं व जनप्रतिनिधि के बारे में अपनी राय कुछ इस प्रकार प्रकट की।जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद भी जनता के संपर्क में रहें व उनकी समस्याओं का निराकरण करते रहें। मतदाता की कोई बहुत बड़ी मांग नहीं होती। उसे अपने आस-पास स्वस्थ व अच्छे माहौल में जीवन-यापन करना होता है। पेयजल समस्या से शहर को निजात नहीं मिल सकी है।
आजाद लखनसरकारें आती-जाती रहती हैं। अधूरे काम पूरे होने चाहिए। हर सरकार के समय योजनाएं बनती हैं, लेकिन उनकी क्रियान्विति की समय सीमा नहीं होती। ऐसे में करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी जरूरतमंद को योजना का लाभ नहीं मिल पाता।
दुर्गेश भाटी
युवाओं को रोजगार की महत्ती आवश्यकता है। आज अजमेर में युवा स्कूली शिक्षा पूर्ण कर दूसरे शहरों का रुख करते हैं। इसका साफ मतलब है उसे अजमेर में कॅरियर सुरक्षित नजर नहीं आता। रोजगार के लिए नए उद्यम स्थापित किए जाने चाहिए।
शोएब अख्तररोटी कपड़ा मकान पर फोकस करने वाला जनप्रतिनिधि हो। युवाओं को रोजगार मिलेगा तो सभी बचे हुए लक्ष्य पूर्ण हो सकेंगे। यहां एजुकेशन हब बने जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़े।
अमजद हुसैन
अजमेर में पिछले 50 साल से पेयजल समस्या का भी समाधान नहीं हो सका है। चार से पांच दिन तक पानी नहीं आता। सड़कें दुरुस्त नहीं हैं। रोजगार के लिए यहां कोई नए उद्यम नहीं है। इससे बेरोजगारी पर नियंत्रण हो सकेगा।
जैनुअल आबेदीन घोसी