29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्विंकल हत्याकांड: सिर्फ 10 हजार के लिए ढाई साल की बच्ची को दी दर्दनाक मौत, आंखें निकालीं, हाथ जड़ से उखाड़ा, पढ़िए पूरा घटनाक्रम…

-सीधा हाथ जड़ से उखाड़ा, किडनी का भी पता नहीं, जैनेटिल अंग नहीं मिले-राहुल गांधी और प्रियंका गांधी व कुछ अभिनेताओं के ट्वीट करने के बाद हत्याकांड सुर्खियों में आया।

5 min read
Google source verification
Twinkle

Twinkle

अलीगढ़। बाप ने उधारी में दिए 10 हजार रुपये मांगे, इसकी सजा उसे ढाई साल की अबोध बच्ची को दर्दनाक मौत देकर दी गई। दरिंदों ने बच्ची की आंखें निकाल लीं। सीधा हाथ जड़ से उखाड़ दिया और गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर #justiceforTwinkle जस्टिस फॉर ट्विंकल अभियान चलाया जा रहा है। अलीगढ़ पुलिस भी यह अभियान चला रही है। अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्र भी अभियान में कूद पड़े हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर संवेदना जताई है। वहीं एसएसपी आकाश कुलहरि ने एसआईटी का गठन किया है। एक नजर में पढ़िए दिल को झकझोर देने वाला अब तक का पूरा घटनाक्रम।

30 मई को लापता, दो जून को मिली लाश
थाना टप्पल के अंतर्गत बूढ़ा गांव में ढाई साल की ट्विंकल शर्मा पुत्री बनवारी लाल शर्मा 30 मई, 2019 को घर के बाहर से खेलते हुए लापता हो गई। 31 मई को ट्विंकल की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना टप्पल में दर्ज कराई गई। दो जून की सुबह ट्विंकल का शव आरोपी जाहिद के घर के पास कूड़े के ढेर में सफाई कर्मचारी को दिखाई दिया। कपड़े की गठरी को कुत्ते खींच रहे थे। उसने पुलिस को जानकारी दी। कपड़े की गठरी खोलकर देखी गई तो उसमें ट्विंकल का क्षत-विक्षत शव मिला।

अलीगढ़-पलवल मार्ग किया था जाम
सूचना पर टप्पल पुलिस आ गई। शव को आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची का शव मिलने की सूचना पर लोग भड़क गए। परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पीछा कर शव लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी को कुराना के पास रुकवा लिया। इसके बाद शव टप्पल थाने के सामने रख दिया। अलीगढ़-पलवल मार्ग पर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और टप्पल के थानेदार को निलंबित करने की मांग की। लोग आरोपी जाहिद और उसके पूरे परिवार को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। ब्लॉक प्रमुख के पति ऋषिपाल सिंह मैनेजर, डॉ. चंद्रप्रकाश पांचाल व कर्मवीर सिंह समेत तमाम भाजपा नेता लोगों के साथ धरने पर बैठे रहे।

यह भी पढें: मासूम बच्ची की निर्मम हत्या पर राहुल और प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जताई संवेदना, जानिए क्या कहा!

उधारी के 10 हजार रुपये मांगने पर विवाद हुआ था
बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया कि जाहिद पर उनके दस हजार रुपये शेष थे। रुपये मांगने पर उससे विवाद हुआ था। उस दिन जाहिद ने देख लेने व बेइज्जती का बदला लेने की धमकी दी थी। इसी बदले की भावना से उसने असलम संग मिलकर साजिश रची और 30 जून को जब बच्ची खेलते हुए जाहिद के दरवाजे पर पहुंच गई तो उसे बिस्कुट देने के बहाने अपने घर में ले गया। फिर उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को भूसे की बुर्जी में दबा दिया। जब उसमें से दुर्गंध आई तो शव को बाहर लाकर फेंक दिया गया। यह खुलासा मासूम ट्विंकल की हत्या में गिरफ्तार दोनों आरोपियों जाहिद व उसके दोस्त असलम ने किया है।

खोजी कुत्ते ने जुटाया सबूत
कूड़े के ढेर में जहां पर ट्विंकल का शव मिला था, वहीं डॉग स्क्वायड सबसे पहले पहुंचा। वहां से सूंघते हुए खोजी कुत्ता कोट मोहल्ला निवासी जाहिद पुत्र अब्बास के घर तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने जाहिद को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढें: मासूम की निर्मम हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, पांच पुलिसकर्मियों पर गाज, परिजनों ने उठाए गंभीर सवाल, जानिए पूरा मामला!

तीन डॉक्टरों ने किया पोस्टमार्टम
तीन डॉक्टरों के पैनल की राय पर गौर करें तो शव गलने से उसकी हत्या के साक्ष्य विलुप्त हो चुके हैं। उसका सीधा हाथ या तो जानवरों ने खा लिया है, या फिर गलने से कहीं अलग छिटककर गिर गया है। दोपहर में पोस्टमार्टम के दौरान भी गलन के हालात कुछ ऐसे ही थे कि डॉक्टर जहां से भी शव को पकड़ रहे थे, वहां से हिस्सा अलग होने के कगार पर था। पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बच्ची से दुष्कर्म नहीं हुआ था और मौत की वजह जानने को विसरा सुरक्षित किया है। कड़ी सुरक्षा के बीच शाम को पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच किया। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद यह तो साफ किया कि शव कम कम तीन से चार दिन पुराना है। शरीर में किसी नुकीले वस्तु के निशान हैं। गला हुआ और जानवरों द्वारा खाए जाने के अंदेशे पर यह निशान जानवरों के पंजे के होने का भी अंदेशा है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये तथ्य आए सामने

— बच्ची के शरीर में छोटी व बड़ी आंत मिली ही नहीं
— बच्ची के शरीर में किडनी भी नहीं मिली है
— यूरिनरी ब्लैडर भी नहीं मिला है
— जेनिटल्स मिले ही नहीं
— बच्ची के शरीर में आंखें थी ही नहीं
— बच्ची के हाथ पैर उसकी हत्या से पूर्व काटे गए थे
— सीधा हाथ जड़ से उखड़ा हुआ है

इन्हें किया गया निलंबित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ पर मु0अ0सं0 219/19 धारा 363 भादवि की अपहृता (उम्र करीब 02 वर्ष 3 माह) की बरामदगी/पता लगाने हेतु सार्थक प्रयास न किये जाने एवं बरती गयी लापरवाही एवं अभियुक्तों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास न किये जाने के सम्बन्ध में पांच पुलिस जनों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। ये हैं-
1.निरीक्षक कुशलपाल सिंह चहल
2.उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह
3. उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार
4. उपनिरीक्षक शमीम अहमद
5.आरक्षी राहुल यादव

रासुका लगाएंगे, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाईः एसएसपी
इस मामले में एसएसपी आकाश कुलहरि का कहना है कि जैसे-जैसे साक्ष्य मिलते जा रहे हैं कार्रवाई की जा रही है। अभी दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उन पर रासुका के तहत कार्रवाई प्रस्तावित है। वहीं मुकदमे का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराया जाएगा। रहा सवाल अन्य आरोपियों का तो इस पहलू पर जांच चल रही है, जो भी साक्ष्य सामने आएगा। कार्रवाई के लिए टीम को लगाया गया है।

एसआईटी का गठन
टप्पल के हत्याकांड में एसएसपी आकाश कुलहरि ने एसआईटी का गठन किया है। एसपी देहात मणिलाल पाटीदार के नेतृत्व में सीओ खैर पंकज श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में 4 विवेचक जांच करेंगे। 15 से 20 दिन में रिपोर्ट देनी होगी। विवेचकों में इन्स्पेक्टर टप्पल, इंस्पेक्टर महिला थाना सहित 4 इंस्पेक्टर शामिल हैं।

Story Loader