12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

युवक ने मोबाइल कंपनी से मांगा 99 लाख का मुआवजा, मोबाइल फटने से इस नुकसान का दिया हवाला

Aligarh News: अलीगढ से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने मोबाइल कंपनी पर 99 लाख का मुआवजा ठोंक दिया है। जीवन के निजी पलों को खोने के बाद युवक सदमे में आ गया है।

2 min read
Google source verification
99 lakh rs compensation demand from company on mobile blast and data lost

प्रतीकात्मक चित्र

Aligarh News: अलीगढ़ में एक युवक का मोबाइल फटने पर पूरा डाटा डिलीट हो गया। छतिग्रस्त मोबाइल में उसने अपनी शादी की तस्वीरों को रखा था। जीवन के तमाम निजी पल उसके मोबाइल में कैद थे। मोबाइल फटने के बाद सब डिलीट हो गया तो युवक सदमे में आ गया है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

दरअसल, अलीगढ़ में धनीपुर मंडी के युवक का मोबाइल फटने के कारण पूरा डाटा डिलीट हो गया। उसकी शादी के फोटो भी ख़त्म हो गए और इससे वह सदमे में चला गया है। युवक ने अधिवक्ता के माध्यम से फोन निर्माता कंपनी को कानूनी नोटिस भेजकर 99 लाख 29 हजार पांच सौ रुपये का मुआवजा मांगा है। इसके लिए 15 दिन का समय दिया है।

51 लाख लगेंगे तो दोबारा होगी शादी

ऐसे में अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों को खोने के चलते वह सदमे में आ गए। निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अब उन्होंने फोन निर्माता कंपनी को नोटिस भेजा गया है। इसमें कहा है कि फोटो तभी वापस आ सकते हैं, जब दोबारा शादी होगी। इसके लिए 51 लाख रुपये खर्च होंगे।

अधिवक्ता चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि धनीपुर मंडी निवासी प्रेमराज सिंह ने 14 अगस्त 2020 को रेलवे रोड स्थित दुकान से 29 हजार 500 रुपये में मोबाइल फोन खरीदा था। पांच अगस्त को फोन गर्म हुआ तो उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद 12 अगस्त को जेब में रखा फोन फट गया। उनके जांघ में चोट आई थी। फोन में प्रेमराज की शादी की एल्बम सहित अन्य जरूरी कागजात थे।


इसके अलावा 29 हजार 500 रुपये फोन की कीमत और 48 लाख रुपये मानसिक क्षति के रूप में मुआवजा मांगा है। दोबारा शादी करने के लिए 51 लाख की मांग की है। अधिवक्ता ने बताया कि अगर 15 दिन में रुपये नहीं मिले तो जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में वाद दायर किया जाएगा।