Aligarh News: पाकिस्तान की रहने वाली सिमरन अपनी चाची बरजी बाई के साथ पाकिस्तान से यूपी के अलीगढ़ आई है। सिमरन ने भारत की नागरिकता के लिए अलीगढ़ डीएम से मिलकर आवेदन भी दिया है।
Aligarh News: पाकिस्तान में आए-दिन अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों पर शारीरिक व मानसिक आत्यचार के कई मामले सामने आते रहते हैं। कुछ महीने पहले पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए बिना वीजा अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर अभी तक चर्चा का विषय बानी हुई हैं। अब एक बार फिर से पाकिस्तान की रहने वाली सिमरन अपनी चाची बरजी बाई के साथ पाकिस्तान से यूपी के अलीगढ़ आई है। वह भारत में अपने दादा-दादी के घर लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही हैं। सिमरन ने भारत की नागरिकता के लिए अलीगढ़ डीएम से मिलकर आवेदन भी दिया है। बता दें, सिमरन यहां रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं।
दरअसल, सिमरन नाम की युवती अपने दादा के साथ अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह के पास एक खास फरियाद ले कर पहुंची। सिमरन ने डीएम से बताया कि वह 27 सितंबर 2013 को अपने देश पाकिस्तान से यूपी के अलीगढ़ अपनी चाची बरजी बाई के साथ आई थीं। बीते दस सालों से वह अपने दादा दादी के साथ अलीगढ़ में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही हैं। सिमरन ने डीएम से गुहार लगते हुए कहा कि वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीडीएस की पढ़ाई कर रहीं है। और अब उन्हें भारत में ही रहना है, इसलिए उन्हें भारतीय नागरिकता चाहिए। सिमरने ने आगे कहा कि वह साल 2019 में भी एक बार भारतीय नागरिकता पाने के लिए आवेदन कर चुकी हैं।
डीएम ने उर्दू में लिखवाया नाम
अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सिमरन की बात सुनी और साथ ही उन्होंने सिमरन से एक कागज पर उसका नाम उर्दू में लिखने को बोला। मामले को लेकर अलीगढ डीएम का कहना है कि शहर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर रखा है। इस मामले में प्रदेश एवं सेंट्रल लेवल से निर्णय होना है। शासन के निर्देश के आधार पर मामले में जांच एवं आपत्तियों का निस्तारण कराकर नई जानकारी एवं भारतीय नागरिकता देने की संस्तुति के साथ विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा रही है। आशा है सिमरन और उसकी चाची बरजी बाई की भारतीय नागरिकता पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा।