
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ यूपी के अलीगढ़ समेत देशभर में युवाओं ने सड़कों पर उतरकर आगजनी, तोड़फोड़ और जमकर प्रदर्शन कर उत्पात मचाया था। इसी कड़ी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का समर्थन किया था। जिसके बाद सैकड़ों छात्र एएमयू कैम्पस की सड़कों पर उतर आए और एएमयू वाइस चांसलर का विरोध किया। अब एएमयू लॉ फैकल्टी के एक छात्र का बड़ा बयान सामने आया है। छात्र विकास यादव ने कहा है कि वीसी हमेशा भाजपा के चापलूस रहे हैं और वह राज्यसभा में जाने के लिए भाजपा के तलवे चाटते हैं। यह बयान एएमयू के छात्र विकास यादव ने एक प्रदर्शन के दौरान दिया है।
बता दें कि अग्निपथ योजना के नाम पर देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए एएमयू वीसी तारिक मंसूर ने बयान देते हुए अग्निपथ योजना का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद है। इसलिए युवा वर्ग इसे समझने का प्रयास करें। वीसी के इसी बयान के बाद एएमयू के छात्रों ने कैम्पस में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया था।
वही पूरे मामले पर एएमयू छात्र विकास यादव का कहना है कि अगर यह योजना वास्तविक युवाओं के लिए फायदेमंद है तो इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों जनता के सामने आकर युवाओं के सवालों का जवाब नहीं देते हैं।
विकास यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर अब तक सिर्फ सेना के अफसर ही सामने आए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक युवाओं को कोई संबोधित नहीं किया है। विकास यादव के इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Published on:
22 Jun 2022 04:18 pm

बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
