Aligarh Accident: अलीगढ़ जिले में पत्नी और बेटी को बाइक पर लेकर ससुराल शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की वापस लौटते समय सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइक को मिलाकर पांच लोग सवार थे। जिसमें तीन की मौत हो गई है। जबकि मां बेटी का इलाज जारी है।
Aligarh Accident: अलीगढ़ जिले के नानऊ-छर्रा मार्ग स्थित पहाड़ीपुर गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां गंभीर हालत में मां बेटी का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने तीनों मृतकों की पहचान होने के बाद उनके शवों कों अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Aligarh Accident: अलीगढ़ जिले के बदला थाना के नानऊ-छर्रा मार्ग पर गांव पहाड़ीपुर के पास 11 मई शाम साढ़े सात बजे आमने-सामने से आ रही दो बाइकें टकरा गईं। इस हादसे में दो तूरी कारोबारियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अलीगढ़ में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की पहचान मुकल वार्ष्णेय 44 वर्ष और गुड्डू पंडित 50 वर्ष तथा अमरचंद 25 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों बाइक की टक्कर इतनी भीषण थी कि लोग सड़क पर उछाल कर इधर-उधर गिरे। बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। यदि हेलमेट लगाए होते तो शायद जान बच जाती।
दुर्घटना में बेटे की मौत होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पिता कन्हैया लाल ने बताया। कि उनका बेटा अपनी पत्नी और बेटी के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी ससुराल गया था। शादी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहा था। तभी दोनो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। जिसके चलते उसका बेटा अमर चंद्र और पत्नी समेत बेटी सड़क पर गिर गए तभी पीछे से आ रही बोलोरो गाड़ी के ब्रेक नहीं लगने के चलते उसके बेटे अमरचंद्र को पहियों तले कुचल दिया। हादसे के बाद से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।