
खिलाड़ी को प्रोत्साहन निधि देते जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह
अलीगढ़ के जिला अधिकारी द्वारा कहीं ना कहीं किसी जगह पर जनता की सुरक्षा का वादा पूरा करते नजर आते हैं तो वहीं पर जिला इंद्र विक्रम सिंह द्वारा कई ऐसे कार्य हैं जोकि एक सराहनीय हैं जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा हमेशा गरीब असहाय लोगों की सीट पर बैठे करते आ रहे हैं ऐसा ही मामला आज अलीगढ़ में फिर देखने को मिला है जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने नेशनल प्लेयर एवं जनपद की उभरती प्रतिभा सुश्री कनक सिंह जादौन को खेल प्रोत्साहन निधि से 10000 की मदद की इस मदद पाकर नेशनल प्लेयर एवं जनपद की उभरती प्रतिभाओं में पंख देने का काम किया है तथा आ गए और भी मदद की बात कही गई है
क्रीड़ा अधिकारी ने जिला अधिकारी की, की जमकर प्रशंसा
राममिलन क्रीडा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इंद्र विक्रम सिंह ने नेशनल प्लेयर जनपद की कनक सिंह जोकि बैडमिंटन मैं पदक जीता हैपैरा खेलों में भी कनक सिंह लगातार प्रयासरत हैं। तथा आगे भी अपने भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगी।
Published on:
20 Apr 2023 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
