
Aligarh
Aligarh Police: उत्तर प्रदेश के अलीगढ के चर्चित सास और दामाद की लव स्टोरी में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने दोनों को बिहार के नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। दोनों 10 दिनों से फरार थें। नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों को लेकर दादों थाने पहुंची और उसके बाद यहां से मडराक थाना पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
बीते 6 अप्रैल 2025 दिन रविवार को अलीगढ के दादों थाना क्षेत्र के मछरिया गांव नगला का रहने वाला राहुल अपनी होने वाली सास को लेकर भाग गया था। उसकी शादी मडराक थाना क्षेत्र मनोहरपुर गांव में तय हुई थी। शादी से पहले ही वो अपनी सास सपना को लेकर फरार हो गया।
पुलिस की पूछताछ में सपना ने कहा कि उसका पति जीतेन्द्र आए दिन शराब पीकर मारपीट करता है। इसी वजह से वो राहुल के साथ भागने का फैसला लिया। सपना ने पुलिस अधिकारियों से गुजारिश की कि उसे मडराक थाने नहीं भेजा जाए उसे दादो थाने में ही रखा जाए।
सास और दामाद के इस लव स्टोरी को कई एंगल से जांच किया जा रहा है। पुलिस ने राहुल के जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौका देने वाला मामला सामने आया। पुलिस की जांच के अनुसार यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल किसी को लेकर भागा हो। इससे पहले वो गांव के पडोसी गांव की एक महिला को लेकर भागा था और दोनों 2 महीने बाद वापस आए थें।
Updated on:
16 Apr 2025 08:38 pm
Published on:
16 Apr 2025 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
