5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSS के नगर कार्यवाहक को बदमाशों ने मारी गोरी, बाइक और बैग लूटकर फरार

अलीगढ़ में RSS के नगर कार्यवाहक नवनीत को बदमाश ने गोली मार दी। उनकी बाइक और बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
aligarh.jpg

नवनीत अग्रवाल की अलीगढ़ में दुकान है। वे RSS नगर कार्यवाहक हैं। वह शुक्रवार को बाइक से घर जा रहे थे। बदमाशों ने घेरकर गोली चला दी। गोली लगने से नवनीत गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। बदमाशों ने बाइक और बैग लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर नवनीत के बाइक और बैग नहीं मिला। पुलिस हमलावरों की तलाश की जुटी है।

नवनीत को लगी 2 गोली

रास्ते में मुकंदपुर रोड पर बोलेरो सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। उन पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्हें दो गोली लगी है। गोली मारने के बाद बदमाश उन्हें मरा हुआ समझकर भाग गए।

यह भी पढ़ें: रूम हीटर जलाते हैं, तो ये खबर ध्यान से पढ़िए, पति- पत्नी की जिंदगी हो गई तबाह

आरएसएस और बीजेपी नेताओं ने की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

घटना की जानकारी मिलते ही संघ और भाजपा के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कुछ समय बाद मौके पर बीजेपी के सांसद सतीश गौतम, कई विधायक सहित तमाम अधिकारी पहुंचे।