
AMU स्टूडेंट्स ने फूंका सीएम योगी व अमित शाह का पुतला, 'बर्बादी' के लगाए नारे
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आज छात्रों के एक गुट ने कैम्पस के अंदर डक पॉइंट पर भाषणबाज़ी करने के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ व गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंक डाला। इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी भी की, योगी-मोदी हो बर्बाद जैसे नारे भी स्टूडेंट्स ने लगाए।
एएमयू में सीएम योगी व गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने वाले छात्रों ने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि शाहीन बाग़ में धरना देने वाले लोग अगर बातों से नहीं मानेंगे तो गोलियों से मानेंगे, ये बहुत ही अफसोसनाक बयान है उनका। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझा था। उनके उसी बयान की निंदा करते हुए हम लोगों ने आज उनका पुतला फूंका है। हम उनको आगे भी ये बता देना चाहते हैं कि अगर वो इसी तरह नफरत घोलेंगे तो हम भी उनको जवाब देंते रहेंगे। इस समय उनको एएमयू से साफ जवाब दिया जा रहा है। किसी भी नफरत वाली जुबान को हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम लोगों ने नारे लगाए योगी मोदी हो बर्बाद।
-अर्जुनदेव
Updated on:
03 Feb 2020 09:07 pm
Published on:
03 Feb 2020 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
