8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल दिवस पर लिटिल चैंप्स के साथ जब झूम उठे पेरेंट्स

दिल्ली पब्लिक स्कूल अलीगढ़ की शाखा सिविल लाइंस व हाथरस ने संयुक्त रूप से इस बाल दिवस पर शानदार संगीत कार्यक्रम झूम बराबर झूम का अयोजन किया।

2 min read
Google source verification
DPS

DPS

अलीगढ़। दिल्ली पब्लिक स्कूल अलीगढ़ की शाखा सिविल लाइंस व हाथरस ने संयुक्त रूप से इस बाल दिवस पर शानदार संगीत कार्यक्रम झूम बराबर झूम का अयोजन किया। जहां एक ओर तीनों विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने तो सभी का मन मोहा ही, वहीं दूसरी ओर टीवी के प्रसिद्ध शो लिटिल चैंप्स-2017 के बाल कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियों ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। एक तरफ लिटिल चैंप्स के विजेता श्रेयन भट्टाचार्य के गीतों ने सभी को सम्मोहित किया। तो बाल कलाकार सन्मुखप्रिया ने अपने गीतों से एक नई शाम का आगाज किया।

टीवी के मशहूर कलाकारों ने छेड़े सुर
बाल दिवस पर इस बार न सिर्फ बच्चों के लिए बड़े स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, बल्कि यहां टीवी पर आने वाले इनके मशहूर बाल कलाकारों को भी बुलाया गया। टीवी शो लिटिल चैंप्स-2017 के विजेता श्रेयन भट्टाचार्य व निर्णायक दौर में पहुंचने वाले बाल कलाकार सन्मुखप्रिया, ध्रून टिक्कू, जयस कुमार, आफताब सिंह व युमना अजीन समारोह में शिरकत की। संगीत संध्या का शुभारंभ संगीतकार जयस ने गणेश वंदना के साथ किया।

इन गीतों पर जमकर मचा धमाल
लिटिल चैंप्स के गीतों ने सभी को खूब नचाया, लेकिन सन्मुख प्रिया ने जैसे ही इंतेहा हो गई इंतजार की गाने के सुर छेड़ा तो दर्शकों के शोर ने उनका अभिवादन किया और फिर एक के बाद एक बेहतरीन गानों से समां परवान चढ़ता चला गया। इनके गीतों की तो खूब वाहवाही हुई। लेकिन मास्टर जयश के आते ही सब दीवाने हो गए। खइके पान बनारस वाला, आई एम ए डिस्को डांसर, चलती है क्या नौ से बारह, मैं तो सुपरमैन गीतों पर सभी दीवाने होकर झूमे। जहां एक ओर इन गीतकारों ने मस्ती से भरे हिंदी गानों को प्रस्तुत किया। वहीं संगीतकार आफताब ने पंजाबी गानों से तहलका मचा दिया। इधर ध्रून टिक्कू के प्यार हमें किस मोड पर ले आया, चांद मेरा दिल आदि गानों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।

बाल कलाकरों से हाथ मिलाकर खिले चेहरे
संगीत संध्या की इस मेहफिल में सेल्फी का कारवां भी खूब चला। सभी ने मंच के नजदीक आकर बाल कलाकारों के साथ खूब सेल्फी लीं। इन संगीतकारों से हाथ मिलाकर सभी के चेहरे खिल उठे। बच्चों को इस बाल दिवस पर उम्मीद से ज्यादा मस्ती और मनोरंजन का मौका मिला। अभिभावकों ने भी बच्चों संग खूब ठुमके लगाए।

डीपीएस के स्कूलों ने भी दीं प्रस्तुतियां
डीपीएस हाथरस व सिविल लाइंस के बच्चों की शानदार नृत्य प्रस्तुतियों ने समारोह की खूबसूरती में चार चांद लगाए। वहीं डीपीएस सनियर विंग की प्रस्तुति ने भी देश के प्रति अपनी भावनाओं को नृत्य व नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। देश की क्रांति के महानायक मंगल पांडे पर आधारित इस प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरीं।

मेले जैसे अनोखा और अद्भुद नजारा
यहां बच्चों को मौज मस्ती के साथ-साथ और लिटिल चैंप्स के बाल कलाकरों का शो भी देखने को मिला। पूरे विद्यालय परिसर को मेले जैसा रूप दिया गया और बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल व खाने-पीने के स्टाॅल भी लगाए गए। छात्रों में आत्मनिर्भरता को पैदा करने हेतु मार्केट लगाया गया जिसमें आइसक्रीम, कुल्फी, काॅफी, कोल्डडिंªक्स, भेलपूरी, गोल्लगप्पे, पनीर कुलचा, पनीर छोले, चना मसाला, पाव भाजी, सैंडविच, पिज्जा, बर्गर, पाॅपकाॅन, आदि की दुकानों पर छात्रों ने खाने का लुत्फ उठाया। ज्ञान वर्धन व मनोरंजन के लिए शूटिंग, निशानेबाजी आदि मनोरंजक खेल-खेले गए।

ये रहे मौजूद
डीपीएस के प्रो. वाइस चेयरमैन स्वप्निल जैन, शहर के कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा, मंगलायतन विश्वविद्यालय उप कुलपति डाॅ पीएस सिवाच, विद्यालय की डाॅयरेक्टर उदिता गांलुली, डीपीएस अलीगढ़ की प्रिंसिपल रश्मि ग्रोवर, डीपीएस सिविल लाइंस की प्रिंसिपल रैना कृष्णात्रे, डीपीएस हाथरस की प्रिंसिपल नीना चक्कू आदि मौजूद रहे।