30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद का सुमैया राणा पर पलटवार, बोले भारत में दम घुटता है तो पाकिस्तान चली जाएं…

  शनिवार को सुमैया राणा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में चल रहे धरने में शामिल होने पहुंचीं थीं।

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा सांसद का सुमैया राणा पर पलटवार

भाजपा सांसद का सुमैया राणा पर पलटवार

अलीगढ़। मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा के बयान पर भाजपा सांसद सतीश गौतम ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सुमैया राणा का अगर भारत में दम घुट रहा है तो वे पाकिस्तान चली जाएं। उनके पास वीजा और पासपोर्ट दोनों हैं। भारत में आजादी की कमी महसूस करने वाले लोगों के लिए पाकिस्तान जाने के रास्ते खुले हैं। भाजपा सांसद रविवार को मैरिस रोड स्थित एक होटल में लॉक्स एडं हार्डवेयर निर्माता एसोसिएशन की बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए सुमैया राणा के बयान पर भी पलटवार किया।

यह भी पढ़ें: मानिसक मंदित महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ये था मामला
शनिवार को सुमैया राणा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में चल रहे धरने में शामिल होने पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा था, साथ ही छात्रों को संबोधित कहते हुए कहा था कि आज हम जिस हिंदुस्तान में सांस ले रहे हैं, वो वाकई बहुत भयानक है। अब यहां घुटन महसूस हो रही है। इस दौरान उन्होंने यूपी पुलिस को चोर बताया था और कहा था कि पुलिस हमारे पीछे ऐसे भागती है, जैसे चोर सामान छीन कर भाग रहा हो। वहीं मैं उनके पीछे यह कहकर भागती हूं कि उत्तर प्रदेश की पुलिस चोर है। यहां की पुलिस तानाशाह है। लेकिन वे इस तानाशाही को चलने देंगी।

Story Loader