अलीगढ़

Aligarh Crime: UP में ‘जंगलराज’! कॉलेज में घुसकर BSC की छात्रा पर घपाघप चाकू से हमला

Uttar Pradesh Crime News: कॉलेज में घुसकर BSC की छात्रा पर चाकू से हमला किया गया। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है जब बदमाश कॉलेज में घुस गए और छात्रा पर हमला कर दिया।

2 min read
Jul 14, 2025
11 साल का छात्र चाकू लेकर पहुंचा स्कूल (Photo source- Patrika)

Aligarh Crime: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में BSC छात्रा पर चाकू से हमला किया गया। बदमाश सुबह करीब साढ़े 7 बजे कॉलेज में घुसे और क्लासरूम में बैठी छात्रा पर हमला कर दिया। बदमाशों ने छात्रा के पेट और उसके हाथ में चाकू से हमला किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें

पॉस्को एक्ट में फंसाने की धमकी देकर अखिलेश यादव के भाई प्रतीक से मांगे 4 करोड़; विस्तार से जानें मामला

अलीगढ़ में छात्रा पर चाकू से हमला

छात्रा हमले के बाद बेहोश हो गई। होश आने के बाद छात्रा ने खुद फोन पर अपने घरवालों को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद छात्रा के परिजन कॉलेज पहुंचे और उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस की माने तो कॉलेज के खुलने का समय 8 बजे का है। छात्रा का भाई उसे करीब 7 बजे कॉलेज छोड़कर गया था। छात्रा के NCC करने के कारण उसके पास NCC रूम की चाबी मौजूद थी। छात्रा के भाई के कॉलेज छोड़े जाने के बाद वह NCC रुम में ही बैठी थी। इस दौरान आरोपी NCC रूम में आ पहुंचे और छात्रा पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।

टीआर गर्ल्स कॉलेज में जमकर हुआ हंगामा

छात्रा का नाम सपना (20) बताया जा रहा है जो नगला तिकोना इलाके में रहती है। वह टीआर गर्ल्स कॉलेज (TR Girls College)में BSC थर्ड ईयर की पढ़ाई करती है। मामला सामने आने के बाद ABVP कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा शुरू हो गया।

छात्रा बोली नहीं है किसी से दुश्मनी

घायल छात्रा का कहना है कि वह अपनी बुआ के घर पर रहती है। उसके माता-पिता गंगापुर में रहते हैं। सुबह भाई के कॉलेज छोड़ने के बाद वह क्लासरूम में बैठी थी। उसके बाद क्या हुआ उसे कुछ पता ही नहीं चल सका। छात्रा ने बताया कि जब उसे होश आया तो उसके हाथ से खून बह रहा था। इसके बाद उसने घरवालों को फोन पर घटना की जानकारी दी। छात्रा के परिजन थोड़ी देर बाद कॉलेज पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया। छात्रा ने बताया कि उसकी किसी से साथ कोई दुश्मनी नहीं है, दो लोगों उसे मारने की कोशिश कर रहे हैं।

मामले के लेकर पीड़िता सपना के भाई हेमंत का कहना है कि उसकी बहन के पास NCC रूम की चाबी रहती है। सुबह सपना के पास किसी का फोन आने की वजह से वह कॉलेज जल्दी गई थी। इसके कुछ देर बाद ही छात्रा का फोन आया कि उस पर दो लड़कों ने हमला कर दिया है और वह गंभीर घायल हो गई है।

छात्रा का भाई बोला- कॉलेज प्रबंधन बदल रहा बयान

छात्रा के भाई ने सवाल उठाते हुए कहा कि गर्ल्स कॉलेज है तो कॉलेज परिसर में लड़के कैसे आ गए? उसने कहा कि बार-बार कॉलेज प्रबंधन अपने बयान बदल रहा है। कॉलेज के CCTV भी सही से काम नहीं कर रहे।

खतरे से बाहर है छात्रा की हालत

मामले को लेकर CO थर्ड सर्वम सिंह का कहना है कि पुलिस के पास सुबह कॉलेज के अंदर छात्रा के घायल होने की सूचना आई। जिसके बाद पुलिस टीम मौक पर पहुंची। मेडिकल कॉलेज में छात्रा को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। मुकदमा दर्ज करने के साथ मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

मोबाइल चार्जिंग को लेकर 2 महिलाओं के बीच ताबड़तोड़ चले लात-घूंसे; बस में हुए बवाल का देखें Video

Published on:
14 Jul 2025 06:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर