कमिश्नर ने मंडल के सभी विधायकों से 100 नए हैंडपंपों को लगाने एवं 100 रिबोर हैंडपंपों की सूचियां जल्द से जल्द जिलों के जिलाधिकारी या सीडीओ को देने का आह्वान करते हुए कहा कि हैंडपंपों की स्थापना का कार्य सितम्बर 2016 तक जल निगम द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने समाजवादी शुद्ध पेयजल सेवा योजनान्तर्गत सभी जिला मुख्यालयों, जिला अस्पताल, तहसील एवं विकासखंड मुख्यालयों पर कुल 63 वॉटर एटीएम की स्थापना करने के अधीक्षण अभियंता जल निगम को निर्देश दिये जिनमें अलीगढ़ में 20, एटा में 15, हाथरस में 16 स्थल तथा कासगंज में 12 स्थल शामिल हैं।