21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अधिकारियों विकास की गंगा बहाओ, मुख्यमंत्री आने वाले हैं’

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अलीगढ़ मंडल के जिलों का दौरा कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Aug 27, 2016

Meeting

Meeting

अलीगढ़।
चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अलीगढ़ मंडल का दौरा कर सकते हैं। इसके मद्देनजर कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने शनिवार को कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने नए 52 विकास एजेंडा एवं महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद किसी भी समय मुख्यमंत्री अलीगढ़ मंडल के किसी भी जनपद में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं, इसीलिए अधिकारी विकास योजनाओं के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण पूरा कर लें।


अधिकारी को लगाई फटकार
कमिश्नर ने मंडलीय अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन विद्यालयों में 'क्लीन स्कूल ग्रीन स्कूल' एवं अभिनव विद्यालय योजना में कार्यों की प्रगति पर अंसतोष जताया और संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी को फटकार लगाई। इसके साथ ही कन्या विद्याधन की शेष धनराशि 31 अगस्त तक लाभार्थियों में वितरित करने के निर्देश दिये।


वॉटर एटीएम की होगी स्थापना
कमिश्नर ने मंडल के सभी विधायकों से 100 नए हैंडपंपों को लगाने एवं 100 रिबोर हैंडपंपों की सूचियां जल्द से जल्द जिलों के जिलाधिकारी या सीडीओ को देने का आह्वान करते हुए कहा कि हैंडपंपों की स्थापना का कार्य सितम्बर 2016 तक जल निगम द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने समाजवादी शुद्ध पेयजल सेवा योजनान्तर्गत सभी जिला मुख्यालयों, जिला अस्पताल, तहसील एवं विकासखंड मुख्यालयों पर कुल 63 वॉटर एटीएम की स्थापना करने के अधीक्षण अभियंता जल निगम को निर्देश दिये जिनमें अलीगढ़ में 20, एटा में 15, हाथरस में 16 स्थल तथा कासगंज में 12 स्थल शामिल हैं।


राजकीय महाविद्यालयों में WIFI सुविधा
कमिश्नर ने मंडल के सभी 11 राजकीय महाविद्यालयों में लाइब्रेरी/कॉमन रूम में वाई-फाई सुविधा युक्त ई-लाईब्रेरी यूपी डेस्को के माध्यम से विकसित कराने के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को दिर्नेश दिये। उन्होंने अलीगढ़ मंडल में पंजीकृत 119751 श्रमिकों के कल्याण के लिए शासन द्वारा घोषित 'मजदूरों को भोजन योजना' को प्राथमिकता से क्रियान्वयन करने तथा 29 व 30 अगस्त को अलीगढ़ मुख्यालय पर रोजगार मेला आयोजित कराने के निर्देश दिये।


विकास का कार्यों सितंबर तक पूरे कराएं
बैठक में आयुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य मंजू मलिक को दीनदयाल चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट की स्थापना करने तथा सभी जनपदों में कॉल सेन्टर आधारित शव वाहन सेवा योजना संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपनिदेशक पंचायत को गांवों में सीसी रोड एवं केसी ड्रेन निर्माण सहित अन्त्येष्टि स्थलों के विकास का कार्य सितम्बर 2016 तक पूर्ण कराने को कहा। इसके साथ ही प्रोबेशन अधिकारी को सभी जनपदों में वृद्ध महिला आश्रम तथा आशा ज्योति केन्द्रों की स्थापना करने के निर्देश दिये।


अलीगढ़ में अंडरग्राउंड विद्युत
सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से नगरीय क्षेत्रों में सड़क के किनारे स्थित बिजली के खम्भों को शिफ्ट करते हुए अंडरग्राउंड विद्युत केबिल बिछाये जाने की पावर कॉरपोरेशन की विभागीय योजना चल रही है। नगरों और शहरी क्षेत्रों में एलटी एवं एचटी ओवरहैड लाइनों के स्थान पर अंडरग्राउंड केबिल बिछाने के कार्य के लिए 6553.35 लाख की धनराशि जारी की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें

image