Aligarh news:क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों का विवाद गांव में सांप्रदायिक झगड़े में तब्दील हो गया।
अलीगढ थाना मडराक इलाके के ग्राम घासीपुर की है,जहाँ बच्चों के बीच क्रिकेट मैच खेलने को लेकर विवाद हो गया जिसमें दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ जिसमें दोनों ओर से करीब 7 लोग घायल है। वही आरोप है कि समुदाय विशेष के युवक पर हिंदू बच्चे के सिर में बैठ मार कर उसको घायल कर दिया जिसके उपरांत दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए सूचना मिलने के बाद ही इलाका पुलिस के साथ एसपी देहात पलाश बंसल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुँचे।
मामूली विवाद ने लिया बड़ा रूप
क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। क्रिकेट दोनों समुदायों के बच्चे आपस में खेल रहे थे। जब बच्चों का मामूली विवाद बड़ों तक पहुंच गया तो उस झगड़े ने सांप्रदायिक रूप ले लिया और गांव में अशांति फैल गई।
मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने संभाला मोर्चा
गांव में सांप्रदायिक झगड़े की सूचना जैसे ही अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हुई तो वह तुरंत ही गांव की ओर रवाना हो गए। मौके पर जाकर अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की वजह से गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।