असल में जिला अस्पताल के वार्ड संख्या आठ में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत होने पर डाक्टर एसके वर्मा मृतक के परिजनों को समझा रहे थे, इसी बीच वार्ड में भर्ती अन्य मरीज के तीमारदारों ने डाक्टर की पिटाई कर दी। तीन दिन के भीतर पिटाई की दूसरी घटना से गुस्साए डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इस हड़ताल में जिला महिला अस्पताल के कर्मी भी शामिल हैं।