17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुत्ते की वफादारी ने बचाई मालिक की जान

दुकानदार के कुत्ते की वफादारी ने उसकी जान बचा दी। कुत्ते ने मालिक के प्रति वफादारी दिखाते हुये दुकानदार के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Kumar

Dec 04, 2016

dog biting

dog biting

अलीगढ़।
थाना गभाना क्षेत्रार्न्तगत गांव भांकरी में एक दुकानदार को उधारी के पैसे मांगने पर बंधक बनाकर जमकर पीटने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं पिटाई के बाद दुकानदार को नशीले इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर खेत में फेंक दिया, ताकि उसकी मौत हो जाये। लेकिन दुकानदार के कुत्ते की वफादारी ने उसकी जान बचा दी। कुत्ते ने मालिक के प्रति वफादारी दिखाते हुये दुकानदार के परिजनों को घटना की जानकारी दी। उन्हें खेत पर ले गया जहां दुकानदार बदहाल अवस्था में बेहोश पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीरावस्था में जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया है।


दो लाख रूपये की थी उधारी

गांव भांकरी निवासी इस्लाम पुत्र नन्हें खां परचून की दुकान चलता है। उसने ने बताया कि उसके गांव के व्यक्ति को मकान निर्माण कराने के लिये दो लाख रूपये उधार दिये थे। काफी दिन बीत जाने के बाद इस्लाम ने अपने पैसे मांगने के लिये अपनी पत्नी को उस व्यक्ति के घर पर भेजा तो उसने देने से इंकार करते हुये उसे अपने घर से भगा दिया। जब इस्लाम ने अपने दो लाख रूपये उस व्यक्ति से मांगे तो उसने उसे देख लेने की बात कही और चला गया। सुबह इस्लाम अपने घर से शौच क्रिया से निवृत्त होने के लिये खेतों की ओर गया था। जहां पहले से घात लगाये विरोधियों ने उसको दबोच लिय और उसके साथ मारपीट करते हुये बंधक बनाकर उसके नशीले इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर खेत में फेंक दिया।



पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

इस्लाम के साथ उसका पालतू कुत्ता भी था। अपने मालिक की बेहोशी हालत देख वह उसके घर पहुंच गया और परिजनों को इस्लाम की जानकारी दे दी। परिजन कुत्ते को साथ लेकर खेतों पर पहुंचे तो इस्लाम बेहोश पड़ा था। परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने गंभीर हालत मे दुकानदार इस्लाम को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले मे पुलिस का कहना है कि परिजनो की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

image