Aligarh:अलीगढ़ में प्रदेश का पहला औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा । उद्यमियों और व्यापारियों की मांग के बाद प्रशासन ने पार्क के निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी हैं ।
कलेक्ट्रेट में शनिवार को डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में उद्योग बंधुओं की बैठक हुई । जिसमें अलीगढ़ में औद्योगिक पार्क की स्थापना के लिए चर्चा की गई । जिसके बाद डीएम ने संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह को निर्देश दिए हैं कि वह शासन को प्रस्ताव तैयार करके भेजे । ताले के बाद हार्डवेयर में आगे बढ़ेगा अलीगढ़ अलीगढ़ जिले की पहचान आज देश विदेश में यहां की ताला इंडस्ट्री की वजह से है । लेकिन औद्योगिक पार्क बनने के बाद यहां पर हार्डवेयर और पीतल कारोबार को स्थापित किया जाएगा ।
आखिर क्या कहना है अलीगढ़ के व्यापारियों का ?
प्लैज योजना के तहत जनपद के उद्यमी राकेश अग्रवाल ( उमा एक्सपोर्ट ग्रुप ) द्वारा औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा । संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट -2023 के दौरान जनपद के उद्यमियों एवं निवेशकों द्वारा एक निजी औद्योगिक पार्क स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में एमओयू साइन किया गया था । उन्होंने बताया कि उद्यमी 10 tro योगितासमिट-2023 के दौरान जिले के उद्यमियों एवं निवेशकों द्वारा निजी औद्योगिक पार्क स्थापित करने के संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये. उन्होंने बताया कि उद्यमी 10 से 50 एकड़ भूमि पर निजी औद्योगिक पार्क विकसित कर सकेंगे। जीटी रोड पर 8.30 करोड़ से निर्माण की योजना बनेगी। शहर से सटे भंकरी जीटी रोड पर करीब 600 मीटर की दूरी पर स्थित जमीन में यह पार्क तैयार किया जाएगा।