1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस्टर फ्रेशर बने आदित्य, आर्शी को मिस फ्रेशर का ताज

विश्वविद्यालय के सीनियर छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को अपने जूनियर्स का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Sep 09, 2016

Mr fresher and miss Fresher

Mr fresher and miss Fresher

अलीगढ़।
मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड सांइस के सीनियर छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को अपने जूनियर्स का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया। उनके अभिनंदन में फ्रेशर फिस्टा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर आदित्य और मिस फ्रेशर आर्शी को चुना गया। कार्यक्रम में सभी ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


श्रुति को मिस टेलेंट का पुरस्कार

आर्शी के डांस के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विभिन्न प्रस्तुतियों में आकांक्षा, प्रिया, सपना और प्रिया राघव के एकल नृत्य ने खूब तालियां बटोरी। निशा, साक्षी, पूनम, और नीलम ने अपनी मधुर आवाज में गाना गाया। गु्रप डांस श्रेया, प्रिया और आर्शी ने किया। निर्णायक मंडल ने हिमांशु को मिस्टर इंवनिंग और आर्शी को मिस इवनिंग चुना गया। श्रुति को मिस टेलेंट का पुरस्कार मिला।


ये भी रहे मौजूद

संचालन शिवम, सक्षम, गौरी ने किया। दीक्षा, शिल्पी, तमन्ना, डॉली, प्रवेश, सतेंद्र व निधि आदि का सहयोग रहा। संयाजन डॉ0 गजेंद्र बहादुर सिंह, डॉ0 मनीषा शर्मा और वाईपी सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉक्टर सूरत सिंह, डॉक्टर गौरव चौधरी सहित तमाम शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें

image