
अलीगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एएमयू में बाबे सैयद गेट पर मोहम्मद अली जिन्ना का पुतला फूंका, इस मौके पर हिंदूवादी छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं की एएमयू के छात्रों के साथ हाथापाई की नौबत तक आ गई। वहीं दोनों तरफ से लाठी-डंडे निकल आए और एक दूसरे को मारने के लिए आतुर हो गए। मौके पर पुलिस ने बीच बचाव करके दोनों को अलग किया।
बनी टककराव की स्थिति
बता दें कि यह पहली बार है जब हिंदूवादी छात्र संगठन कार्यकर्ताओं ने एएमयू के बाबे सैयद गेट पर मोहम्मद अली जिन्ना का पुतला फूंका। हिंदूवादी छात्र संगठनों ने एएमयू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिससे कैंपस में तनाव व टकराव का माहौल बन गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है
गिरफ्तारी की मांग
दरअसल मोहम्मद अली जिन्ना की छात्र संघ भवन में तस्वीर लगी होने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। हिंदूवादी छात्र संगठनों ने इसका भारी विरोध किया है, वहीं आज बाबे सैयद गेट पर मोहम्मद अली जिन्ना का पुतला फूंक कर माहौल को एक बार फिर गरमा दिया, हालांकि मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुतला फूंकने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को बाबे सैयद गेट से हटा दिया गया। एएमयू छात्र संघ पदाधिकारियों ने ने पुतला फूंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, छात्र संघ ने कहा है कि अगर शाम तक पुतला फूंकने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। उधर हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि एएमयू में जिन्ना का सम्मान नहीं चलेगा।
पुलिस का झगड़े से इनकार
एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना का पुतला फूंका गया है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं हुआ है। एसपी सिटी ने कहा कि इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी।
Published on:
02 May 2018 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
