11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हिन्दूवादियोंं ने एएमयू के अंदर घुसकर जिन्ना का पुतला फूंका

हिंदूवादी छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं की एएमयू के छात्रों के साथ हाथापाई की नौबत तक आ गई।

2 min read
Google source verification
AMU

अलीगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एएमयू में बाबे सैयद गेट पर मोहम्मद अली जिन्ना का पुतला फूंका, इस मौके पर हिंदूवादी छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं की एएमयू के छात्रों के साथ हाथापाई की नौबत तक आ गई। वहीं दोनों तरफ से लाठी-डंडे निकल आए और एक दूसरे को मारने के लिए आतुर हो गए। मौके पर पुलिस ने बीच बचाव करके दोनों को अलग किया।

बनी टककराव की स्थिति

बता दें कि यह पहली बार है जब हिंदूवादी छात्र संगठन कार्यकर्ताओं ने एएमयू के बाबे सैयद गेट पर मोहम्मद अली जिन्ना का पुतला फूंका। हिंदूवादी छात्र संगठनों ने एएमयू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिससे कैंपस में तनाव व टकराव का माहौल बन गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है

गिरफ्तारी की मांग

दरअसल मोहम्मद अली जिन्ना की छात्र संघ भवन में तस्वीर लगी होने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। हिंदूवादी छात्र संगठनों ने इसका भारी विरोध किया है, वहीं आज बाबे सैयद गेट पर मोहम्मद अली जिन्ना का पुतला फूंक कर माहौल को एक बार फिर गरमा दिया, हालांकि मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुतला फूंकने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को बाबे सैयद गेट से हटा दिया गया। एएमयू छात्र संघ पदाधिकारियों ने ने पुतला फूंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, छात्र संघ ने कहा है कि अगर शाम तक पुतला फूंकने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। उधर हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि एएमयू में जिन्ना का सम्मान नहीं चलेगा।


पुलिस का झगड़े से इनकार

एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना का पुतला फूंका गया है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं हुआ है। एसपी सिटी ने कहा कि इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी।