अलीगढ़

अलीगढ़: नीलांचल एक्सप्रेस में यात्री की गर्दन से लोहे की रॉड हुई आर-पार

नीलांचल एक्सप्रेस गाड़ी के जनरल कोच की सीट नंबर-15 पर बैठकर युवक यात्रा कर रहा था। इसी बीच युवक की गर्दन में होकर एक लोहे की रॉड आर- पार हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Dec 02, 2022
मृतक यात्री हरिकेश दुबे

अलीगढ़ से एक दर्दनाक हादसा का मामला आया है। चलती ट्रेन के भीतर एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस में यात्री बैठा हुआ था। इसी बीच यात्री की गर्दन लोहे की रॉड से आर पार हो गई। मौके पर यात्री की मौत हो गई। ट्रेन में यह दर्दनाक नजारा देख सब हैरान हो गए।

युवक दिल्ली से लखनऊ जा रहा था
मृतक यात्री का नाम हरिकेश दुबे है। वह सुल्तानपुर का रहने वाला था। हरिकेश नीलांचल एक्सप्रेस में जनरल कोच की सीट नंबर-15 पर बैठा हुआ था। ट्रेन अलीगढ़ के डांबर-सोमना रेलवे स्टेशन के बीच से होकर गुजर रही थी। इसी बीच 5 फीट लंबी लोहे की रॉड हरिकेश के गर्दन के आर-पार हो गई। यह रॉड ट्रेन की खिड़की में लगे शीशे को फोड़ते हुए यात्री की गर्दन में घुस गई।

सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी व स्टेशन के अधिकारी मौके पर ट्रेन के भीतर पहुंचे। वहां देखा कि सीट नंबर 15 पर खिड़की के पास बैठे यात्री की गर्दन से करीब 5 फीट लंबी लोहे की रॉड आर पार हो गई थी। मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को स्टेशन पर उतरवाया गया।

आरपीएफ क्षेत्राधिकारी एसपी सिंह ने बताया है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यात्री के पास से उसका आधार कार्ड और दिल्ली से लखनऊ तक की टिकट बरामद हुई है। इसके आधार पर मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

Updated on:
02 Dec 2022 10:27 pm
Published on:
02 Dec 2022 10:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर