30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की सास से संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी को जलाया, इलाज के दौरान मौत

अलीगढ़ में यशोदा नामक महिला को उसके पति ने कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला ने रविवार दोपहर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

2 min read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर, सोर्स - पत्रिका।

अलीगढ़: अलीगढ़ में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गांधी पार्क क्षेत्र के धनीपुर में 50 वर्षीय यशोदा नामक महिला को उसके पति ने कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया। यशोदा अपनी बेटी की सास से पति के अवैध संबंधों का लगातार विरोध कर रही थी, जिसके चलते यह भयावह घटना हुई। गंभीर रूप से झुलसी महिला ने रविवार दोपहर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पति और तीन देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यशोदा ने अस्पताल में तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार, यशोदा को शनिवार को बुरी तरह झुलसी हुई हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया। यशोदा की बेटी और भाई ने बताया कि लगभग एक साल पहले यशोदा की बेटी की शादी नगला मानसिंह के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही यशोदा के पति राकेश के अपनी बेटी की सास यानी समधन से अवैध संबंध हो गए थे। यशोदा इस बात से बेहद नाराज रहती थी और इसका विरोध करती थी।
परिजनों ने बताया कि यशोदा के विरोध करने पर राकेश अक्सर उसकी पिटाई करता था। शनिवार को भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद राकेश ने यशोदा पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। इस घटना में यशोदा 50 प्रतिशत तक झुलस गई थी।

यह भी पढ़ें : दुल्हन बनाने का किया था वादा, युवक ने अर्थी पर भरी प्रेमिका की मांग… पंडित जी ने पढ़े मंत्र

1999 में हुआ था राकेश का विवाह

यशोदा के पिता राजवीर सिंह, जो बाबा कॉलोनी निवासी हैं, ने थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी यशोदा का विवाह 1999 में राकेश कुमार से हुआ था। राकेश के अन्य महिलाओं से भी गलत रिश्ते थे, जिनका विरोध करने पर वह पहले भी कई बार यशोदा के साथ मारपीट कर चुका था। इस मामले में छर्रा थाने में भी पहले एक मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने यशोदा की मौत के बाद पति राकेश कुमार और उसके देवर राजकुमार, वेद प्रकाश, मुकेश के खिलाफ जान से मारने के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ द्वितीय कमलेश कुमार ने बताया कि अभी उन्हें यशोदा की मृत्यु की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। पुष्टि होने के बाद मुकदमे को हत्या में तरमीम (बदल) कर दिया जाएगा।