23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हन बनाने का किया था वादा, युवक ने अर्थी पर भरी प्रेमिका की मांग… पंडित जी ने पढ़े मंत्र

यूपी के एक शख्स ने अपनी प्रेमिका से अपना वादा निभाया। प्रेमिका की किसी कारणवश मौत हो गई, जिसकी वजह से युवक उससे शादी नहीं कर पाया। लेकिन युवक ने अपना प्रेमिका से शादी करने का किया हुआ वादा निभाया। उशने अर्थी पर प्रेमिका की मांग भरी और पंडित जी ने मंत्र पढ़े।

2 min read
Google source verification

AI Generated Symbolic Image.

महराजगंज : प्रेम की कोई सीमा नहीं होती, यह बात एक बार फिर उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में चरितार्थ हुई है। यहां एक युवक ने अपनी मृत प्रेमिका से विवाह कर, समाज को प्रेम और समर्पण का एक ऐसा अनूठा उदाहरण पेश किया, जो हर किसी की आंखों में आंसू ला गया। यह घटना जिले के इतिहास में पहली बताई जा रही है, जब किसी शव के साथ शादी संपन्न कराई गई हो।

मामला निचलौल थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक अपनी दुकान चलाता था। उसे अपने मकान मालिक की बेटी से प्रेम हो गया। शुरुआत में परिजनों ने इस रिश्ते का विरोध किया, लेकिन दोनों के अटल प्रेम और जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा और वे शादी के लिए राजी हो गए। दोनों ही एक-दूसरे के साथ गृहस्थी बसाने के सपने संजो रहे थे।

हालांकि, नियति को कुछ और ही मंजूर था। दुर्भाग्यवश, युवती ने किसी बात को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया।

'दुल्हन बनाऊंगा' का वादा, अर्थी भी सुहागन के रूप में

प्रेमिका की मौत की खबर मिलते ही प्रेमी बदहवास होकर उसके घर पहुंचा। उसने वहां मौजूद सभी लोगों को यह कहकर चौंका दिया कि उसने अपनी प्रेमिका को दुल्हन बनाने का वादा किया था और वह इस वादे को पूरा करेगा। उसने कहा कि भले ही वे साथ नहीं रह पाए, लेकिन उसकी अर्थी सुहागन के रूप में ही उठेगी। यह कहकर उसने अपनी मृत प्रेमिका के शव से ही शादी करने का प्रस्ताव रखा।

शुरुआत में सभी स्तब्ध रह गए, लेकिन दोनों के गहरे प्रेम को देखते हुए, रोते-बिलखते परिजनों ने आखिरकार शव से शादी के लिए रजामंदी दे दी। अंतिम संस्कार के लिए बुलाए गए पंडित जी ने उदास मन से विवाह के मंत्र पढ़ने शुरू किए। शादी के इस अनूठे समारोह में मंगलगीत की जगह महिलाओं के बिलखने की आवाजें गूंज रही थीं। मौके पर मौजूद हर आंख से आंसू बह रहे थे, और इस मार्मिक दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : संभल में दरगाह शिफ्ट करने का अनोखा जुगाड़, अब नहीं होगा कोई विवाद, इंजीनियरों की टीम ने शुरू की प्रक्रिया

वैदिक मंत्रों के बीच प्रेमी ने अपनी मृत प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा, और इस प्रकार वह अपनी दुल्हन बन गई। इसके बाद, युवती की अर्थी सुहागन के रूप में ही उठाई गई। प्रेमी ने पति के रूप में अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर अपनी प्रेमिका को मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं।

थानाध्यक्ष निचलौल, अखिलेश वर्मा ने बताया कि उन्हें एक लड़की द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था और बाद में परिवार को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

महाराजगंज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग