
Loudspeaker row : धार्मिक जुलूस और लाउडस्पीकर को लेकर नई गाइडलाइन जारी, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई।
अलीगढ़ के शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने इलाकों की मस्जिदों में जमात उल विदा ओर ईद उल फितर की नमाज अदा करने का इंतजाम कर ले।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जुम्मे की नमाज अदा करने के दौरान बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो पाएं। उन्हें पूरा यकीन है कि तमाम लोग उनकी इस गुजारिश का जरूर ख्याल रखेंगे।
जुम्मा की नमाज अदा करने में मुस्लिम एकता
जुम्मा की नमाज अदा किए जाने से पहले अलीगढ़ के शहर मुफ्ती का मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए सोशल मीडिया पर प्यार का एक पैगाम जुम्मे की नमाज अदा करने को लेकर वायरल किया गया है। सोशल मीडिया का वायरल किए गए वीडियो में शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील कर रहे हैं कि अल्लाह के शक्र से 2 साल के इनलेहाई सबर आजमा इंनतेजार के बाद वह मुबारक घड़ीया है। आई जब हम मस्जिदों और ईदगाहो में जूमात उल विदा और ईद उल फितर की नमाजें एक साथ अदा कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक मुमकिन हो अपनी अपनी मस्जिदों में भी जमात उल विदा ओर ईद उल फितर की नमाजों का इंतजाम जरूर कर ले।
कहीं भी भीड़ इकट्ठी न होने पाए
जिससे किसी भी जगह नमाज अदा करने के दौरान बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो पाएं। इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि मुस्लिम समुदाय के तमाम लोग उनकी इस गुजारिश का जरूर ख्याल रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली गेट क्षेत्र के ईदगाह पर सुबह 7:00 बजे नमाज अदा की जाएगी तो वही ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र के ऊपर कोट जामा मस्जिद पर 7:30 बजे ओर बू अली शाह मस्जिद पर 7:45 बजे नमाज अदा होगी।
Updated on:
29 Apr 2022 03:17 pm
Published on:
29 Apr 2022 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
