7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

  पलायन मामले में जांच के आदेश, सतरापुर गांव में पुलिस और पीएसी तैनात

सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की दबंगई से परेशान था पीड़ित परिवार।  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudhanshu Trivedi

Oct 25, 2016

patrika impact

patrika impact

अलीगढ़. जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर थाना छर्रा क्षेत्र के गांव सतरापुर में पलायन की खबर का बड़ा असर हुया है। पत्रिका उत्तर प्रदेश पर खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। खुद एसपी देहात ने पत्रिका उत्तर प्रदेश को कार्रवाई के बाबत जानकारी दी है।
ये था मामला
सतरापुर गांव में मां-बेटी सहित परिवार के तीन सदस्यों की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद भी बदमाशों द्वारा पीडित परिवार के घरों पर रात के समय हर दिन फायरिंग की जाती थी। इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने से परेशान परिवार खौफ में है। परिवार के दस लोग अबतक गांव से पलायन कर चुके हैं, जिसकी खबर पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

गांव में पुलिस और पीएसी तैनात
खबर प्रकाशित होने के बाद एसपी देहात एनपी सिंह ने मामले पर सफाई देते हुये कहा कि पीड़ित परिवारों के पलायन करने जैसा कोई मामला नहीं है। रही बात हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की तो आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं सुरक्षा को देखते हुये गांव मे पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गयी है।

देखें वीडियो:—