
ये देखिए बाइक पर बारिश से बचने का जुगाड़ कैसे कर रखी है।

बारिश ने तो पूरा भिगो दिया। घर जल्दी जाना है लेकिन संभलकर। कहीं स्कूटी फिसल न जाए।

साथ बारिश में लिए फिरते हो उसको 'अंजुम' तुमने इस शहर में क्या आग लगानी है कोई..

बैलगाड़ी वाला बैल को हांके जा रहा है कि चल जल्दी चल भाई, बारिश पूरा भिगो देगी।

बारिश में भीगने का आनंद ही कुछ और है।

भले ही पानी मे भीग जाएं, लेकिन दोस्ती नहीं टूटने वाली।

देख कर चलो, बारिश में बाइक कहीं फिसल न जाए। यही कह रही प्रतीत हो रही है पीछे बैठी महिला।