अलीगढ़

KKR 171 पर ऑलआउट, रिंकू सिंह 46 रन बनाकर लौटे पवेलियन

kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 47 वां मैच गुरूवार यानी 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम खेला जा रहा है।  

2 min read
May 04, 2023
kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad IPL 2023

kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 47 वां मैच गुरूवार यानी 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम खेला जा रहा है। कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टीम में दो बदलाव किए हैं। डेविड विजे की जगह जेसन रॉय और एन जगदीशन की जगह वैभव अरोड़ा की वापसी हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक-दूसरे के खिलाफ आईपीएल में अब तक कुल 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें केकेआर की टीम ने 15 बार मैच को अपने नाम किया है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ 9 बार ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है। KKR के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 35 गेदों में 46 रन की पारी खेल पवेलियन लौट गए है। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्के लगाए। हैदराबाद ने अपने गेंदबाजों के बदौलत KKR को 20 ओवर में 171 रन पर ढे़र कर दिया है। उसके 9 बैट्समैन आउट हुए। हैदराबाद को जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे। वहीं कप्तान नीतीश राणा ने 42 , आंद्रे रसेल ने 24, जेसन रॉय ने 20 और अनुकूल रॉय ने नॉट आउट 13 रन की इनिंग खेली है। इन पांच प्लेयर्स के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। हैदराबाद के लिए मार्को यानसेन और टी नटराजन ने दो-दो विकेट झटके हैं। भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे और एडेन मार्करम को 1-1 विकेट हाथ लगी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन।

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Updated on:
04 May 2023 09:29 pm
Published on:
04 May 2023 09:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर