
उत्तर भारत में मिनी शिरडी धाम से प्रसिद्ध सिद्धपीठ साई बाबा मंदिर में रातभर लगे जयकारे
अलीगढ़। उत्तर भारत में मिनी शिरडी धाम के नाम से प्रसिद्ध सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा सारसौल का 19वां स्थापना दिवस गुरुवार को भव्यता पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह ने बाबा की विशेष पूजा अर्चना की। बरेली के सुविख्यात भजन गायक राम-श्याम की जोड़ी द्वारा बाबा के भव्य सजे दरबार में, साई बाबा मेरा ये जीवन तेरे चरणों में..., जहां बनती हैं तकदीरें, अजूबा है द्वार तेरा..., करते हैं बाबा तेरा हर पल शुक्रिया.., आदि भजनों पर महिला व पुरूष भक्तों को झूमनें पर मजबूर कर दिया। कर तल ध्वनि के बीच लगातार बाबा के जयकारे लगते रहे। मंदिर के प्रमुख सेवादारों का सम्मान किया गया।
साईं पालकी यात्रा निकाली
मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल नें बताया कि बाबा का दरबार अब हूबहू शिरडी के साई बाबा के दरबार जैसा बन गया है। 19वें स्थापना दिवस पर भोर तले कांकड़ आरती, प्रातः 8 बजे बाबा का दुग्धाभिषेक, श्री साई सच्चरित्र पाठ व हवन का आयोजन हुआ। अपराह्न 3 बजे वरिष्ठ साई भक्त महेंद्र पंडित (गाजियाबाद) के आथित्य में साई पालकी यात्रा निकाली गई। जिसमें सैंकड़ों साई भक्तों की सहभागिता रही। देर रात्रि तक भंडारा जारी रहा।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम में सचिव राजकुमार गुप्ता, रमेश चंद्र अग्रवाल, गिरीश गोविल, पंकज धीरज, राकेश बतरा, अनिरुद्ध अग्रवाल, विष्णु के बंटी, कमल साड़ी, नितिन जिंदल, रवि प्रकाश अग्रवाल, ओमेंद्र माहेश्वरी, ललित प्रकाश अग्रवाल, राजा राजानी, प्रदीप बालजीवन, हरपाल अरोरा, रमन गोयल, अतुल भटनागर, वीरेंद्र वाष्र्णेय बंटी, एलडी वाष्र्णेय आदि का सहयोग रहा।
Published on:
13 Sept 2019 07:00 am

बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
