सर सैय्यद डे समारोह के बाद जियाउद्दीन हॉल में दावत हुई। इसी बीच दो छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना गंभीर हो गया कि बात मारपीट और गाली गलौज तक आ गई।
सर सैय्यद डे समारोह के बाद जियाउद्दीन हॉल में दावत हुई। इस दावत में लगभग तीन हजार छात्र खाना खा रहे थे। इसी बीच दो छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना गंभीर हो गया कि बात मारपीट और गाली गलौज तक आ गई। बवाल होने के बाद हॉल में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मची, सभी जल्दी वहां से निकलने के लिए भागे। छात्रों के बीच काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
जब पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची सिविल लाइंस थाना पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया।
खाने के दौरान छात्रों में मारपीट हो गई थी। फायरिंग की बात भी सामने आ रही है। इसकी जांच कराई जा रही है। एक छात्र को कमरे में बंद कर दिया था, जिसे पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस दो छात्रों को अपने साथ थाने ले गई है।
प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली, एएमयू प्रॉक्टर
दो छात्रों में छोटी सी बात पर मारपीट हुई है। फायरिंग की बात गलत है। अभी तहरीर नही मिली है।
प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, सिविल लाइंस