
फोटो सोर्स: सोशल इमेज, पोस्टर लटकाए युवक
सोमवार को अलीगढ़ SP ऑफिस में उस समय हैरान करने वाला मामला आया जब एक युवक एक पोस्टर लेकर पहुंचा जिस पर लिखा था कि "मुझे मेरी बीवी दिलाओ"। उसे देखने वालों की भीड़ लग गई, उसने बताया कि चंडौस थाना इलाके के टिकरी भवापुर निवासी युवक हरज्ञान है और वह दिल्ली में प्राइवेट काम करता है। उसकी शादी करीब चार महीने पहले बुलंदशहर जिले की रिंकू नाम की लड़की से कराई गई थी। यह शादी गांव के नामजद लोगों ने बिचौलियों के जरिये कराई थी, इसके लिए हरज्ञान ने अपनी एक बीघा से कम जमीन बेचकर करीब 2 लाख 70 हजार रुपये दिए थे पूरे पैसे बिचौलिए पप्पन को दिए गए थे।
हरज्ञान के मुताबिक, शादी के बाद नई दुल्हन केवल तीन दिन ही उसके साथ रही। चौथे दिन उसका एक साथी घर आया और बोला कि उसकी मां की तबीयत खराब है। इसी बहाने रिंकू अपना सामान और घर की कीमती चीजें लेकर अपने भाई के साथ चली गई, तब से आज तक उसकी कोई खबर नहीं है। हरज्ञान ने बताया कि शादी कराने वाले गांव के ही तेहर सिंह, पप्पन और रीना ने पूरे पैसे लिए थे। वह कई बार चंडौस थाने जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हार कर वह SP ऑफिस आया है। उसने मांग की है कि या तो उसकी पत्नी उसे वापस दिलाई जाए, या फिर उसे न्याय दिया जाए। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
Updated on:
08 Dec 2025 11:16 pm
Published on:
08 Dec 2025 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
