
दरोगा और कांस्टेबल का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
अलीगढ़। संगीत सम्मेलन में कस्बा इंचार्ज सौदान सिंह दरोगा ने जमकर ठुमके लगाए। किसी ने यह वीडियो अपने कैमरे कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दरोगा के साथ तीन अन्य पुलिसकर्मी भी डांस करते हुए दिख रहे हैं। एसपीआरए ने मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
दरअसल हर साल की भांति इगलास कस्बे में बसंत पंचमी मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में दूरदराज से आने वाले दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं और गांव देहात से आने वाले तमाम ग्रामीण मेले से खरीदारी करते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भारी तादात में पुलिस के जवान भी तैनात किए जाते हैं। रविवार को मेले का समापन होना था, उसी दौरान संगीत सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी दौरान कस्बा इंचार्ज सौदान सिंह अपने कांस्टेबलों के साथ कार्यक्रम में पहुंच गए और जमकर डांस करने लगे। वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही मामला एसपी देहात अतुल कुमार शर्मा के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल मामले में जांच क्षेत्रीय अधिकारी इगलास को दे दी। एसपीआर ने बताया है कि अगर वह ड्यूटी के दौरान डांस कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई निश्चित है।
-अर्जुनदेव
Published on:
03 Feb 2020 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
