अलीगढ़

एएमयू छात्राओं ने रमजान में आखिर कुलपति आवास पर क्यो दिया धरना।

Aligarh news: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने खराब भोजन दिए जाने को लेकर कुलपति आवास पर प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Apr 03, 2023
कुलपति आवास पर धरने पर बैठी छात्राएं

रमजान पर एएमयू की हॉस्टल की छात्राओं ने खाने में कंकड़, पत्थर, कीड़े और घुन होने की शिकायत आई है। हालांकि छात्राओं ने हॉस्टल की प्रवोष्ट प्रोफेसर सुबुही खान से जब खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत की, तो प्रवोष्ट पर आरोप है कि वह पर्सनली छात्राओं को टारगेट करती हैं। अजय जुनेजा हॉस्टल के मेंटेनेंस और सेफ्टी का मुद्दा जब उठाते हैं, तो प्रवोष्ट फंड नहीं होने की बात कहती हैं। वही हॉस्टल मैनेजमेंट से नाराज होकर छात्राएं कुलपति के आवास पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंची. और कुलपति आवाज के गेट पर धरना देकर बैठ गई. छात्राओं की मांग है कि प्रकोष्ट प्रोफेसर सुबही खान को हटाया जाए. छात्राओं ने बताया कि यहां केवल छात्राओं से प्रॉब्लम पूछी जाती है लेकिन समाधान नहीं होता है।

छात्रों की शिकायत पर क्या बोले एएमयू प्रॉक्टर

एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि अजीजुल निशा हॉल की छात्राएं हैं। इनकी कुछ शिकायतें हैं। उसमें छात्राओं की आउटिंग को लेकर है. प्रवोस्ट पर गलत व्यवहार का आरोप भी लगाया है. AMU प्रोक्टर ने बताया कि इन की सभी शिकायतों को सुना जाएगा और जरूरत पड़ेगी तो एक कमेटी भी बनाई जाएगी। जो इनकी बातों को सुनेगी और कमेटी जो रिपोर्ट देगी। उस आधार पर आगे कार्रवाई होगी, उन्होंने बताया कि जो भी शिकायतें हैं। उसका हल निकाला जाएगा। प्रॉक्टर ने बताया कि जो भी शिकायतें हैं उनकी एप्लीकेशन मिल गई है। उसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल की लड़कियों को कोई परेशानी नहीं होगी।

Published on:
03 Apr 2023 06:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर