
IPL-2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) को हाल ही में इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने का मौका मिला। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ T-20 से इंटरनेशनल डेब्यू किया। अब उन्होंने फेवरेट कप्तान को लेकर एक नया बयान दिया है।
रिंकू सिंह ने आयरलैंड सीरीज में किया डेब्यू
25 साल के रिंकू सिंह(Rinku Singh) ने अभी तक 2 T-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्हें आयरलैंड(Ireland) के खिलाफ खेली गई T-20 सीरीज में डेब्यू का मौका मिला। सीरीज के पहले मैच में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने कमाल दिखा दिया। उन्होंने नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाए और कुल 38 रन बनाए। इसके साथ ही, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच(Player Of The Match) भी चुना गया।
कौन है रिंकू सिंह का फेवरेट कप्तान?
यूपी के अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले रिंकू सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा, 'जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) काफी सपोर्टिव कप्तान हैं। जब मैंने इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया, तब मैं काफी नर्वस था। उन्होंने मुझे आराम करने और खुलकर खेलने के लिए कहा।”
एशियन गेम्स में रिंकू सिंह को मिलेगा खेलने का मौका
चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स(Asian Games) में रिंकू सिंह नजर आएंगे। रिंकू को एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। इन खेलों में टीम इंडिया की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) संभालेंगे। आपको बता दें कि रिंकू ने अभी तक 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतकों की मदद से 3007 रन बनाए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 55 मैचों में 1844 रन बनाए हैं।
Updated on:
31 Aug 2023 06:46 pm
Published on:
31 Aug 2023 06:45 pm

बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
