अलीगढ़

आईपीएल क्रिकेटर रिंकू सिंह की जिंदगी में क्यों अहम है 35 नंबर, क्या पूरा होगा उनका सपना

Rinku Singh: यूपी के रिंकू सिंह और KKR के खिलाड़ी आजकल सुर्खियों का हिस्सा बनें हुए है। IPL टूर्नामेंट को फॉलो करने वाला हर क्रिकेट फैन रिंकू सिंह का नाम जानता है। रिंकू सिंह की जिंदगी में 35 नंबर बहुत अहम है। भारतीय टीम में चुने जाने के बाद भी वो अपने इस 35 नंबर को बरकरार रखना चाहते है।

less than 1 minute read
May 29, 2023

Rinku Singh: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा कि भविष्य में क्या होगा? इस बारे में वह कुछ नहीं सोच रहे हैं। अगर भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाते हैं, तो वह 35 नंबर की जर्सी पहनेंगे। उन्होंने आईपीएल में 35 नंबर की जर्सी पहन रखी थी।

गेंदबाज बेबी मलिंगा की गेंदों को खेलने में आई दुश्वारी
रविवार को महुआखेड़ा की अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान पर रिंकू सिंह से मीडिया से क्रिकेट को लेकर बातचीत की। रिंकू सिंह ने कहा कि IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाज बेबी मलिंगा की गेंदों को खेलने में उन्हें दुश्वारी आई। उनकी गेंदबाजी की स्टाइल बाकी गेंदबाजों से अलग है, लेकिन जिस तरह से उनका फाॅर्म था, उसमें किसी भी गेंदबाज को खेलने में ज्यादा कठिनाई नहीं आई।

35 नंबर रिंकू सिंह के लिए है भाग्यशाली
भारतीय टीम में चुने जाने के सवाल पर रिंकू ने कहा कि उनके दिमाग में ऐसा कुछ नहीं चल रहा है, क्योंकि वह क्रिकेट खेलने पर पूरा फोकस कर रहे हैं। जब भारतीय टीम में चयन होना होगा, तो अपने आप ही हो जाएगा, जैसे अब तक होता आया है। 35 नंबर उनके लिए काफी भाग्यशाली है। इसी नंबर की जर्सी को उन्होंने स्कूल विश्वकप में पहनकर खेला था और मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। इस बार भी आईपीएल में कई क्रिकेटरों ने बढि़या प्रदर्शन किया है।

रिंकू के लिए केकेआर परिवार का स्नेह अविस्मरणीय
रिंकू ने कहा कि केकेआर परिवार का स्नेह अविस्मरणीय रहा। टीम मालिक हों या कोच। सीनियर खिलाड़ी हों या दर्शक। सभी ने खूब प्यार दिया। क्रिकेट में जहां तक पहुंचे हैं, उसमें उनकी पूरी मेहनत शामिल है। अपनी मेहनत से ही आगे बढ़ेंगे, ऐसी उन्हें उम्मीद है। अलीगढ़ का नाम उनके नाम से जुड़ता है तो काफी अच्छा लगता है।

Published on:
29 May 2023 08:28 am
Also Read
View All

अगली खबर