एक शिक्षक ने अपनी पत्नी को खोजने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है। इसके पीछे की कहानी थोड़ी फिल्मी है, लेकिन सबकुछ सच। इसमें प्रेमी-प्रेमिका, प्रेम-विवाह, मिलना-बिछुड़ना सब है। दरअसल, खैर के एक युवक को यहीं की युवती से प्रेम हो गया। दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली। ऑनर किलिंग का भय सताया तो अदालत से सुरक्षा की गुहार लगाई। फिर दोनों जुदा हो गए। अब इस कहानी में जो टि्वस्ट आया है, उसे जानकर आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। युवक ने पत्नी को खोज कर लाने वाले को 11 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है।