
प्रदेश सरकार नगर के विकास कार्यों को प्राथमिकता से कर रही : सेना पटेल
आलीराजपुर. नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल ने वार्ड क्रमांक 09 दगड़ी फलिया में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत 46 लाख की सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नपा सीएमओ संतोष चौहान एवं वार्ड पार्षद कमला डावर विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल ने कहा कि मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं नगरिय आवास मंत्री जयर्वधनसिंह नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए मप्र सरकार नगर के विकास कार्यों को प्राथमिकता से कर रही है। आज इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल ने कहा कि आगामी दिनों में पूरे नगर में जहां-जहां वार्ड में जरूरत है, वहां पर बिना भेदभाव के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से कराया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर नपा इंजिनियर ओपी शुक्ला, पार्षद रितेश डावर, पूर्व पार्षद दिलीप पटेल, ईसु पटेल, नहारसिंह भाई, कदम रावत, सुरेश सारडा, धनराज थेपडिया, मुकेश गुप्ता, शाबीर बाबा, चिमु चिकारा, थानसिंह रावत, करम रावत, लालसिंह, कालू चौहान, जंगलिया रावत, जागरसिंह आदि मौजूद थे।
न्यायालय में गवाहों की सहायता के लिए सहायता केन्द्र का शुभारंभ
आलीराजपुर. जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में स्थित जिला अभियोजन कार्यालय में जिला लोक अभियोजन अधिकारी बीएस चौहान द्वारा संचालक लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार अभियोजन साक्षियों की न्यायालयों में सहायता हेतु गवाह सहायता केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि साक्षियों को जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटकना न पड़े और उनको उनके प्रक्ररण के पैरवीकर्ता अभियोजन अधिकारियों एवं विचारण कर्ता न्यायालय से सीधे सम्पर्क कराने के उद्देश्य से गवाह सहायता केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। न्यायालय में आने वाले गवाह अब सीधे गवाह सहायताकर्ता बादू मेड़ा से सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं और अभियोजन द्वारा स्थापित गवाह सहायता केन्द्र का लाभ उठा सकते हैं। शुभारंभ अवसर पर जिला लोक अभियोजन अधिकारी बीएस चौहान, पीएस अहोरीया (अतिरिक्त डी.पी.ओ.) एमएस वसुनिया, केएम कनाश, राकेश वास्केल, निर्मला चौहान (सभी ए.डी.पी.ओ.), संतोष निंगवाल, महेश परमार, बादु मेड़ा (साक्षी सहायता केन्द्र प्रभारी), रोहित परमार (ए.पी.सी.डी.), भूपेन्द्रसिंह मण्डलोई, अजय डोडवा, सीमा भाबोर (सभी सहायक ग्रेड-3) उपस्थित थे।
Published on:
28 Nov 2019 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
