
पेयजल समस्या, सहायता राशि न मिलने और भूमि पर कब्जा हटाने के मिले आवेदन
आलीराजपुर . जन-सुनवाई में प्रभारी कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा ने आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके आवेदन प्राप्त किए। उन्होंने जन सुनवाई में आवेदकों की समस्याओं के आवेदन प्राप्त करते हुए तत्काल कार्रवाई के संबंधित विभाग प्रमुखों को दिशा-निर्देश दिए। जन-सुनवाई में ग्राम नानपुर निवासी परमिला ने आवेदन दिया कि चिकित्सा विभाग के अंतर्गत सहायता राशि का लाभ विगत नौ माह से नहीं मिला, जिस पर प्रभारी कलेक्टर वर्मा ने संबंधित अधिकारी को तुरंत समस्या की जांचकर आवेदिका को प्रदेश शासन की इस योजना का लाभ दिलाने केनिर्देश दिए। तहसील जोबट के ग्राम पंचायत चमारबेगड़ा के निवासियों ने जन-सुनवाई में आवेदन दिया की ग्राम पंचायत के खाड़ा फलिए में पेयजल की समस्या है। पेयजल स्त्रोत के अभाव में आमजन के साथ-साथ पशुओं को पानी संबंधित समस्या उत्पन्न हो रही है। उक्तआवेदन पर तत्काल कार्रवाई हेतु ईई पीएचई को निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम छोटा ईटारा निवासी वेस्ती पति माधु ने भूमि से कब्जा हटाए जाने का आवेदन किया। जिस पर वर्मा ने संबंधित अधिकारी को तत्काल जांच के निर्देश दिए। जन-सुनवाई में सोण्डवा एसडीएम विजय मण्डलोई सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे।
कलेक्टर शमीमुद्दीन ने आलीराजपुर में मिले सहयोग पर माना आभार
आलीराजपुर. कलेक्टर शमीमुद्दीन के भोपाल स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित हुआ। कलेक्टोरेेट सभा कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में कलेक्टर शमीमुद्दीन, एसपी विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा, एएसपी सीमा अलावा, एसडीएम सोंडवा विजय कुमार मंडलोई, एसडीएम जोबट अखिल राठौर सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। विदाई समारोह में कलेक्टर शमीमुद्दीन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, आलीराजपुर जिले में कार्य करने का अनुभव बहुत ही बेहतर रहा। छोटी-सी अवधि में सभी ने टीम वर्क के साथ काम किया। टीम वर्क का ही परिणाम रहा कि जिले ने कई उपलब्धियां हासिल की। एसपी विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर वर्मा, एएसपी अलावा, एसडीएम मंडलोई, एसडीएम राठौर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने कलेक्टर शमीमुद्दीन का पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया। अंत में स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। संचालन बीआरसी अविनाश वाघेला ने किया। आभार कलेक्टोरेट अधीक्षक चंदेरी ने माना।
Published on:
05 Jun 2019 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
