23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसों का संचालन बंद, चार पहिया वाहनों में जमकर ओवर लोडिंग

कहां हैं जिम्मेदार : जिला प्रशासन की अनदेखी से हादसे की आशंका, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

less than 1 minute read
Google source verification
बसों का संचालन बंद, चार पहिया वाहनों में जमकर ओवर लोडिंग

बसों का संचालन बंद, चार पहिया वाहनों में जमकर ओवर लोडिंग

आलीराजपुर. आदिवासी बहुल जिले में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व आरटीओ की अनदेखी के कारण पिछले 10 दिनों से जिले में चार पहिया, तीन पहिया सवारी व लोडिंग वाहनों में लोगों को ठूंस ठूंस कर बैठाकर ओवर लोडिंग की जा रही है।

जिले से प्रतिदिन तूफान जीप में 20 से 25 सवारियों को बैठाकर गुजरात तक छोड़ा है लाया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल ने जारी बयान में कहा कि जिले में जिला प्रशासन पूरी तरह से पंगु बन कर और चुप्पी साध कर बैठा है। जिले की व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा रही है। जिला प्रशासन की लापरवाही किसी दिन ग्रीन झोन बने इस जिले में भारी नहीं पड़ जाए। क्योंकि वाहनों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है और ना ही यातायात की नियमों का पालन हो रहा है।
लोडिंग वाहनों में बेखोफ आना जाना : पटेल ने बताया कि गुजरात राज्य के गोंडल, राजकोट,जामनगर आदि बड़े शहरों के लिए प्रतिदिन टंकी ग्राउंड से गुजरात राज्य की बसें बस स्टैंड आदि स्थानों से अवैध ढंग से आदिवासी मजदूरों को भरकर जा रही हैं। इनमें भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा। इसके अलावा जिला मुख्यालय सहित आलीराजपुर, जोबट, उदयगढ़,आजादनगर, नानपुर,कठ्ठीवाड़ा आदि कस्बाई इलाकों में भी प्रतिदिन तूफान जीप, लोडिंग वाहनों में ग्रामीण जनता बेख़ौफ़ आ जा रही है। इसकी रोकथाम के लिए भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की है। जिससे दुर्घटना होने पर जन हानि हो सकती है। इस और पुलिस प्रशासन विभाग को कार्रवाई करना चाहिए।